
वेस्टइंडीज टीम ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल के लिए दो अलग-अलग कप्तान चुन लिए हैं. शाई होप्स अब विंडीज टीम के वनडे कैप्टन होंगे, वहीं रोवमन पॉवेल टी20 टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. इससे पहले दोनों खिलाड़ीं इन अलग-अलग फॉर्मेट में उप-कप्तान थे. दोनों फॉर्मेट की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे थे, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में विंडीज टीम के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
वनडे में लाजवाब रहे हैं शाई होप – शाई होप एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो लंबे समय से विंडीज टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में लाजवाब खेल दिखाते रहे हैं. शाई होप ने नवंबर 2016 में वनडे डेब्यू किया था. वह अब तक 104 वनडे मैचों की 99 पारियों में 4308 रन जड़ चुके हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 48.95 है. वह वनडे में 13 शतक जमा चुके हैं. शाई होप पिछले साल घरेलु क्रिकेट के टूर्नामेंट ‘रिजनल सुपर-50’ में बारबाडोस की कप्तानी संभाल चुके हैं. अब उन पर भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम को तैयार करने की जिम्मेदारी होगी.
पॉवेल दिखा चुके हैं कप्तानी का दम : रोवमन पॉवेल ने 2017 में वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उनके टी20 में आंकड़े इतने दिलचस्प तो नहीं हैं लेकिन वह पिछले तीन साल से जमैका तलावास की कप्तानी कर रहे हैं. पिछले साल वह अपनी टीम को कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल तक ले गए थे. ‘रिजनल सुपर-50’ में भी वह जमैका की कप्तानी करते रहे हैं. पॉवेल न अब तक 55 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. यहां उन्होंने 46 पारियों में 23.43 की औसत से 890 रन जड़े हैं. उनका स्ट्राइक रेट 134.64 का रहा है.
मार्च में होगी नए कप्तानों की अग्नि परीक्षा – शाई होप्स और रोवमन पॉवेल दोनों ही 29 वर्षीय खिलाड़ी हैं. मार्च में यह दोनों खिलाड़ी बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे. दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने के बाद वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. यह दोनों सीरीज 16 मार्च से 28 मार्च के बीच खेली जानी है. बता दें कि वेस्टइंडीज की टेस्ट कप्तानी क्रेग ब्रेथवेट के हाथों में है.
Home / Uncategorized / वेस्टइंडीज ने वनडे और T20I के लिए चुने अलग-अलग कप्तान, इन दो खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website