रोज़ मर्रा की जिंदगी में इतनी भाग-दौड़ होती है कि अकसर हड़बड़ी में हम कुछ न कुछ भूल जाते है या फिर को गलती कर बैठते है। ऐसे में एक टिकटॉकर ने हड़बड़ी में विटामिन की गोली समझ कर ऐप्पल एयरपॉड प्रो निगल लिया।
दरअसल, अमेरिका में एक 52 वर्षीय टिकटॉकर ने वीडियो जारी कर खुलासा किया। टिकटॉकर ने बताया कि उसने विटामिन की गोली समझकर गलती से अपने पति के ऐप्पल एयरपॉड प्रो में से एक को निगल लिया।
इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, दोस्त के साथ बातचीत करते हुए टिकटॉकर महिला अपनी विटामिन की गोली लेने की बजाय गलती से अपने पति का एक एयरपॉड प्रो ड्रिंक के साथ निगल गई। महिला तन्ना बार्कर ने बताया कि ”अपनी वॉक के दौरान आधे रास्ते में मैंने अपनी विटामिन की गोली लेने का फैसला किया. मुझे एहसास हुआ कि ये गले में अटक गई तो मैंने और पानी पी लिया।
इसके बाद जब उसने अपनी फ्रेंड को बाय कहा और एयरपॉड वापस कान में लगाने गली तो देखा कि विटामिन की गोली हाथ में ही और एक ही एयरपाॅड है. जिसके बाद उसे तुरंत समझ आया कि गलती से एयरपॉड ही खा लिया। उन्होंने आगे कहा, ”अब मेरे अंदर एक एयरपॉड है.”
जब वह घर पहुंची और अपने पति को शर्मनाक घटना के बारे में बताया, तो उसने उससे इस बारे में किसी को न बताने के लिए कहा। हालांकि, उसने इस घटना को अपने टिकटॉक फॉलोअर्स के साथ साझा करने का फैसला किया।