Wednesday , November 19 2025 3:18 AM
Home / Uncategorized / उधर पाकिस्तान के परमाणु बम के परीक्षण की खबरें, इधर भारत ने लॉन्च किया बाहुबली सैटेलाइट, 5 पॉइंट में समझें टारगेट

उधर पाकिस्तान के परमाणु बम के परीक्षण की खबरें, इधर भारत ने लॉन्च किया बाहुबली सैटेलाइट, 5 पॉइंट में समझें टारगेट


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने श्रीहरिकोटा से अपना सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट सीएमएस-03 सफलतापूर्वक लॉन्च किया। यह उपग्रह एलवीएम3-एम5 रॉकेट से भेजा गया। यह सैटेलाइट भारत में मोबाइल नेटवर्क, टीवी और इंटरनेट को मजबूत करेगा। यह समुद्री क्षेत्रों में भी सेवाएं प्रदान करेगा। इससे डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आपात स्थिति में मदद मिलेगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहा है। यह जानकारी सार्वजनिक तौर पर सामने आने के बाद विशेषज्ञ इसे भारत के लिए चिंता का सबब बता रहे हैं। लेकिन भारत पाकिस्तान से कहीं भी पीछे नहीं है। जहां एक और पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण की खबरें सुर्खियों में हैं तो वहीं भारत ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए अपने सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-03 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इससे नौसेना और तटीय सुरक्षा को बल मिलेगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने रविवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से अपने सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-03 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इसरो ने सैटेलाइट को लॉन्च स्वदेशी ‘बाहुबली’ रॉकेट LVM3-M5 के जरिए किया गया, जो भारत की अपनी धरती से लॉन्च किया गया सबसे भारी रॉकेट है। यह उपग्रह लगभग 4,400 किलोग्राम का है और इसे शाम 5:26 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष स्टेशन के दूसरे लॉन्च पैड से भेजा गया।