इजरायल के साथ यु्द्ध खत्म होने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई गुरुवार को पहली बार सामने आए और इजरायल और अमेरिका के खिलाफ गरजे। इसके साथ ही खामेनेई को लेकर लग रही अटकलों पर भी विराम लग गया। 12 दिनों के युद्ध के दौरान इजरायली नेतृत्व ने अली खामेनेई को मारने की संभावना से इनकार नहीं किया था। अब इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने बताया है कि हालिया युद्ध के दौरान अली खामेनेई किस तरह से बचे रहे, जबकि उनके टॉप के जनरल इजरायली हमले में मारे गए।
जमीन के अंदर छिप गए थे खामेनेई – इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि युद्ध के दौरान अगर संभव होता तो उनके देश की सेना ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को मार देती। इजरायल के कान टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कैट्ज ने कहा, ‘मेरा अनुमान है कि अगर खामेनेई हमारी नजर में होते तो हम उन्हें मार देते। लेकिन खामेनेई ये समझ गए। वे बहुत गहराई में अंडरग्राउंड हो गाए और उन कमांडरों से संपर्क तोड़ लिया, जो मारे गए कमांडरों की जगह नियुक्त किए गए थे।
Home / Uncategorized / इजरायल युद्ध के दौरान ईरानी सुप्रीम लीडर को क्यों मार नहीं पाया, इजरायली रक्षा मंत्री कैट्ज ने बताई खामेनेई के बच जाने की वजह, जानें