Thursday , May 2 2024 9:56 AM
Home / Uncategorized / कोरोना के नए वेरिएंट्स मिलने का सिलसिला जारी, अब फिनलैंड में मिला नए तरह का कोरोना

कोरोना के नए वेरिएंट्स मिलने का सिलसिला जारी, अब फिनलैंड में मिला नए तरह का कोरोना


ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने के बाद वैज्ञानिकों ने एक और नए स्ट्रेन का पता लगाया है। जानकारी के मुताबिक, फिनलैंड में कोरोना का एक और स्ट्रेन मिला है, जिसे दक्षिण अफ्रीका के कोरोना स्ट्रेन का म्यूटेशन बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैज्ञानिकों ने बताया है कि कोरोना का यह स्ट्रेन वैक्सीन के प्रभाव को भी कम कर रहा है।
फिनलैंड में मिले इस नए स्ट्रेन से अभी सिर्फ एक मरीज संक्रमित मिला है। हालांकि, वैज्ञानिकों को अभी इस नए प्रकार के कोरोना वायरस के संचरण की गति के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है। फिन-796 नाम के इस नए स्ट्रेन को दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन का म्यूटेशन माना जा रहा है। वैज्ञानिकों ने बताया है कि इन वेरिएंट में केंट स्ट्रेन और अफ्रीकी स्ट्रेन के कुछ म्यूटेशन्स दिखाई दिए हैं। दोनों स्ट्रेनों के संयोजन को शोधकर्ताओं ने ‘यूनिक’ बताया है।
हालांकि, वैज्ञानिकों ने कोरोना के इस नए वेरिएंट से लोगों को न घबराने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर चिंता करने वाली बात के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। इस वेरिएंट से सिर्फ एक मरीज संक्रमित मिला है। वहीं एक अन्य शोध में बताया गया है कि केंट वेरिएंट अन्य स्ट्रेन की अपेक्षा 30 से 70 फीसदी ज्यादा घातक साबित हो सकता है। माना जा रहा है कि यह ब्रिटिश स्ट्रेन से ज्यादा तेजी से संचारित होने वाला वेरिएंट है।