Thursday , June 27 2024 12:03 AM
Home / Sports / दमदार प्रदर्शन के बावजूद हाथ लगी निराशा, देखें कैसे टूटा स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों का दिल

दमदार प्रदर्शन के बावजूद हाथ लगी निराशा, देखें कैसे टूटा स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों का दिल


T20 World Cup 2024 का 35वां मैच बेहद रोमांचक रहा. एक समय ऐसा लग रहा था कि स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया को हराकर सुपर-8 में जगह बना लेगा. लेकिन AUS की एक साझेदारी ने SCO का काम बिगाड़ दिया.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मैच ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया. यह मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच पर इंग्लैंड की टीम की भी कड़ी नजर थी. स्कॉटलैंड की जीत या हार से यह तय होता कि इंग्लैंड सुपर-8 में जाएगा या नहीं. लेकिन स्कॉटलैंड यह रोमांचक मैच हार गया और इंग्लैंड सुपर-8 में चला गया.
दमदार प्रदर्शन के बावजूद स्कॉटलैंड के हाथ लगी निराशा – इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हरा दिया. जबकि स्कॉटलैंड ने शुरू से ही इस मैच को अपने कब्जे में रखा था. लेकिन ट्रैविस हेड और मार्कस स्टोइनिस की शानदार बल्लेबाजी ने स्कॉटलैंड के हाथों से यह मैच छीन लिया. ऑस्ट्रेलियाई फील्डिंग भले ही थोड़ी ढीली रही और उनकी बल्लेबाजी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, लेकिन आखिरी 10 ओवरों में ट्रैविस हेड और मार्कस स्टोइनिस ने तेजी से रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
इस तरह स्कॉटलैंड के हाथ से निकल गया मैच – ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि, पहला ओवर ही ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा रहा, जिसमें एश्टन आगर ने ओपनर माइकल जोंस को आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद जॉर्ज मुन्से और मैकमुलन ने 89 रनों की साझेदारी करके स्कॉटलैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई. बाद में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वापसी करते हुए स्कॉटलैंड को निर्धारित 20 ओवरों में बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. फिर भी स्कॉटलैंड 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 बना चुकी थी.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. डेविड वॉर्नर, मार्श और मैक्सवेल जल्दी आउट हो गए. लेकिन ट्रैविस हेड और मार्कस स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी की और 80 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी. हेड ने लगातार तीन गेंदों पर छक्के लगाकर मैच का रुख बदल दिया। हालांकि, इसके बाद स्टोइनिस आउट हो गए, लेकिन टिम डेविड और मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचाया और स्कॉटलैंड से मैच छीन लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया और इंग्लैंड सुपर-8 में पहुंच गया