क्या आप भी हाल ही में किसी के साथ रिलेशनशिप में आए हैं या किसी को डेट कर रहे हैं? तो रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले अगर आपने उनसे ये सवाल नहीं पूछे तो बाद में पछताना पड़ सकता है। इसलिए जल्दी ही उनसे ये 5 सवाल पूछें, वरना कहीं देर ना हो जाए।
किसी नए शख्स से बात करना उनके साथ घूमना और अपनी फिलिंग्स शेयर करना हर किसी को अच्छा लगता है। भला लगे भी क्यों न! किसी भी रिश्ते का शुरूआती दौर इतना ज्यादा प्यारा और सुहाना होता है कि आप अपने पार्टनर की तरफ खींचे चले जाते हैं।
लेकिन आंख बंद करके किसी से प्यार करना या फिर किसी को डेट करना शुरू कर देना सही तो नहीं है। अगर आपकी अभी-अभी किसी नए इंसान से बात शुरू हुई है और आप उनके साथ रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो पहले उनसे ये जरूरी सवाल कर लें। अक्सर रिलेशन स्टार्ट करने से पहले वक्त रहते सही बातों पर डिस्कस कर लें वरना कहीं देर ना हो जाए।
रिश्ते में तेजी जरूरी है? – अक्सर ऐसा देखा जाता है कि नया-नया रिश्ता हर किसी को अच्छा लगता है, ऐसे में फीलिंग्स बढ़ने के कारण लोग अपने रिलेशन को जल्दी-जल्दी आगे बढ़ाने की सोचते हैं। इसलिए डेटिंग के दौरान अपने पार्टनर से इस बारे में जरूर बात करें कि आप उनके साथ कैसा रिश्ता चाहते हैं, इस रिलेशन को कैसे और किसी गति से आगे बढ़ाना चाहते हैं। क्या पता वो भी आपसे इसी बारे में बात करने की सोच रहे हों। इसलिए डेटिंग पीरियड में ही इस बारे में बात कर लें।
कोई जरूरी बात – जब हम किसी नए रिश्ते में आते हैं तो हमारे पास कई सारी बातें होती है, जैसे कोई दुख, पास्ट या दूसरी कोई समस्या, जो मारी लाइफ में अहम भूमिका निभाती हो या निभाई हो। जिसे आप डेट कर रहे हैं, उनसे पूछें कि उनकी लाइफ की ऐसी कौन सी जरूरी बात है, जो वो आपको बताना चाहते हैं। इससे आप उन्हें और बेहतर तरीके से जान पाएंगे।
लव लैंग्वेज – हर किसी के प्यार करने का तरीका अलग-अलग होता है, कोई बोल कर प्यार जताता है, तो कोई आपकी केयर करके अपना फिलिंग्स जाहिर करता है। ऐसे में अपने फ्यूचर पार्टनर से उनकी लव लैंग्वेज पूछना इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि रिश्ते को लेकर हर किसी की एक्सपेक्टेशन अलग-अलग होती है। पता चले आप सामने वाले से तोहफों और फूलों की चाहत रखते हैं और वो आपके साथ रहकर और केयर करके प्यार करता हो।
रिश्ते को लेकर नजरिया – आजकल डेटिंग का ऐसा दौर चल रहा है जहां लोग कुछ दिन साथ रहकर एक-दूसरे को छोड़ देते हैं। ऐसे में अगर आप किसी के साथ सच में रिलेशन को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो डेटिंग के दौरान ही उन्हें अपने फिलिंग्स के बारे में बताएं और उनसे भी पूछें कि वो इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए सीरियस हैं या फिर सिर्फ नॉर्मल डेट करने के बारे में सोच रहे हैं। इससे आपको भी अंदाजा हो जाएगा कि आप उनके साथ रहना चाहते हैं या नहीं।
अपने बारे में पूछें – हमारा पार्टनर हमारे बारे में क्या सोचता है, इस बारे में हर कोई जानना चाहता है। आप भी अपने डेटिंग पार्टनर से पूछें कि उन्हें आप के बारे में कौन सी चीज सबसे ज्यादा एक्साइट करती है, वो आपके रहने के बारे में क्या सोचते हैं, जब आप बाहर जाने के प्लान बनाते हैं तो उनके मन में सबसे पहले क्या चीज आती है आदि। इस से आप उनके मन की बात जान पाएंगे और ये भी अंदाजा लगा पाएंगे कि क्या ये शख्स आपसे सच में प्यार करता है या नहीं।
Home / Lifestyle / अभी अभी शुरू हुई है बात? रिश्ता आगे बढ़ाने से पहले ही पूछ लें ये सवाल वरना कहीं देर ना हो जाए