Saturday , April 27 2024 2:58 AM
Home / Sports / 5 वैन्यू फिक्स करने का विरोध, हैदराबाद, पंजाब, राजस्थान फ्रैंचाइजीज ने कहा- हम बुरी तरह प्रभावित होंगे

5 वैन्यू फिक्स करने का विरोध, हैदराबाद, पंजाब, राजस्थान फ्रैंचाइजीज ने कहा- हम बुरी तरह प्रभावित होंगे


बीसीसीआई ने बीते दिनों आईपीएल 2020 को लेकर बड़ा फैसला लिया था जिसमें कहा गया था कि आगामी टूर्नामैंट सिर्फ छह वैन्यू पर होगा। इसके लिए पांच वैन्यू चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली और अहमदाबाद चुने गए थे जबकि मुंबई को विकल्प में रखा गया था। मुंबई में इस समय कोरोना के मामले बहुत ज्यादा है ऐसे में महाराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड से सहमति न मिलने पर अभी मुंबई को होल्ड पर रखा गया है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने इसका जमकर विरोध किया है।
बीसीसीआई के सूत्र बताते हैं कि राजस्थान रॉयल्स, पंजाब और हैदराबाद की फ्रैंचाइजी नए फैसले से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि बीसीसीआई के इस फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान उनकी टीमों को होगा। एक तो उन्हें घरेलू परिस्थितियों का लाभ नहीं मिलेगा। ऊपर से कई मैच ऐसे मैदानों (अहमदाबाद) में रखे गए हैं जोकि किसी फ्रैंचाइजी का होम ग्राऊंड भी नहीं है। बीसीसीआई के इस फैसले से सीधे-सीधे आरसीबी, सीएसके, केकेआर, डीसी और एमआई को फायदा होगा।
वहीं, हैदराबाद में मैच करवाने संबंधी चीफ मिनिस्टर के बेटे के.टी. रामा राव का एक ट्विट भी इन दिनों वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा है किबीसीसीआई और आईपीएल प्रबंधन से अपील है कि आगामी आईपीएल 2021 के लिए वैन्यू में हैदराबाद को भी जोड़ा जाए। हैदराबाद में कोविड-19 के बहुत कम मामले देखने को मिले हैं।