दुनिया में न जानें कितने अजीबो गरीब किस्से हर रोज होते हैं। वैसे ही साउथ अफ्रीका में एक बेहद अजीबो गरीब शादी हुई जिसे देखकर और सुनकर कई लोगों के होश उड़ गए। हालांकि ये शादी कानूनी तौर पर नहीं बल्कि पारंपरिक लेहाज से हुई। ये हैं 61 साल की शाबानगू और ये उनका 8 साल के दूल्हा सानेले मैसिलेला। ये अनोखी शादी हुई दक्षिण अफ्रीका के श्वान में। स्कूली बच्चे सानेले मैसिलेला और 5 बच्चों की मां हेलेन शाबानगू ने 100 मेहमानों के सामने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई।
मैसिलेला की 46 साल की मां पैशेंस ने बताया कि मैसिलेला के दादा की आखिरी ख्वाहिश थी कि वे अपनी मौत से पहले अपने पोते को दूल्हा बनते देखें और अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो उनके परिवार के साथ कुछ न कुछ गलत हो जाता। इसलिए ये शादी केवल परंपरा के तौर पर की गई और इसका कोई कानूनी आधार नहीं है।