Sunday , September 8 2024 2:42 PM
Home / News / पोरिरुआ घटनाक्रम का अंत , अपराधी मृतक पाया गया |

पोरिरुआ घटनाक्रम का अंत , अपराधी मृतक पाया गया |

1461316028598

२२ अप्रैल (शुक्रवार)  प्रातः: शुरू हुए एक अत्यंत नाटकीय घटनाक्रम का शनिवार दोपहर अंत हो गया जब, स्वंम को पोरिरुआ स्थित कोकिरी क्रिसेंट के एक घर में २४ घंटे से अधिक समय तक छुपाये रखने के बाद  २९ वर्षीय पिटा टेकिरा मृत पाया गया | शुरावार- शनिवार की मध्यरात्री तक पुलिस टेकिरा से समझौता प्रयास करती रही | ज्ञात हो की  टेकिरा ने कल एक पुलिस श्वान को गोली मारी जिससे उसकी मृत हुई और एक पुलिस अधिकारी स्वंम को बचाने के प्रयास में दो मंजिला घर की छत से कूद कर घायल हुआ |

 

पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है की टेकिरा की मृत कैसे हुई , हालाँकि टेकिरा के मृत शरीर के पास से हथियार बरामद हुए हैं जिससे की यह सम्भावना है की टेकिरा ने खुद को गोली मार ली |

फोटो : चिकित्सक दल घायल अधिकारी को अस्पताल ले जाने हेतु , स्ट्रेचर पर हेलीकाप्टर तक  पहुंचता हुआ |

 

दूसरे दिन का घटनाक्रम : आर्म ओफ्फेंडर स्क्वाड और पोरिरुआ स्थित कोकीरी क्रेसेएंट में’ छुपे अपराधी टिकरी के बीच लुका छिपी का नाटकीय खेल आज दूसरे दिन भी जारी है | पुलिस एक और जहाँ टेकिरा  से बातचीत कर उसे वहां से निकालने का प्रयास कर रही है वही उसने शनिवार प्रातः: टिकरी को निकालने के लिये जिस घर में वह छिपा हुआ है उसमें कनिस्टर बम  फेंके |

आस पड़ोस के लोगो को भी प्रातः उस घर से धमाके की आवाओं के साथ चीखने चील्लाने की भी आवाजे सुनाई दीं | पुलिस ने सारा इलाका घेर रखा है और वहां से किसी भी तरह की आवाजाही की सख्त पाबन्दी है |

 

640फोटो : गाज्ज़ा न्यूजीलैंड पुलिस का श्वान, हैंडलर जोश रॉबर्टसन के साथ, वेलिंगटन में एक सशस्त्र टकराव के दौरान जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी ( साभार गार्डियन )

पहले दिन शुक्रवार सुबह : एक हथियारबंद अपराधी जिसने एक पुलिस के कुत्ते की गोली मारकर हत्या की, खबर लिखे जाने तक पोरिरुआ इलाके में एक घर में छिपे रहने के साथ पुलिस से बातचीत कर रहा है | इस हादसे में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया जोकि अपनी जान बचने के लिए मकान की दूसरी मंजिल से कूद गया | अपराधी का नाम पीता रंगी टेकिरा बताया जा रहा है |

 

1461316028598फोटो : पीता रंगी टेकिरा

पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है और घायल पुलिस अधिकारी का इलाज़ किआ जा रहा है जिसे तुरंत ही हलिकोप्टर की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया |

पुलिस के अनुसार टेकिरा से बातचीत कर उसे समझाकर आत्मसमर्पण करने का प्रयास किआ ज़ा रहा है | इसी के चलते उसे शाम का खाना भी मुह्हैया कराया गया | आसपास के रहवासियों में दहशत का माहौल है और आस पड़ोस के लोगों को मराय में रात गुज़राने की व्यवस्था कराई गयी है |

पुलिस सूत्रों के अनुसार टेकिरा अकेला घर में है और सिगरेट पीकर और अपने किसी रिश्तेदार से सेल फ़ोन से बात करता और चिल्लाता हुआ सुनाई दे रहा है | लेकिन उसके पास हथियार कितने हैं इसकी सूचना पुलिस को नहीं है |

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सैम होएल ने पत्रकारों से बातचीत में पुलिस कुत्ते ‘गाजा’ का इस घटना में मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है और साथ ही स्वाथ्य लाभ ले रहे इस घटना में घायल पुलिस अधिकारी की जल्दी ठीक हो जाने की कामना की है |