अगर आपका चेहरे ऑफिस से आते-जाते फीका पड़ने ला है को हमारे बताए इस नुस्खे को जरूर ट्राई करें। इसे बनाने का तरीका जितना बहुत ही आसान है। इस नुस्खे को आप सुबह ऑफिस जाने से पहले पर लगाएं और 1-मिनट बात चेयरे पर लगा लें।
ऑफिस जाना जरूरी है, लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद का और त्वचा का भी उतना ही ख्याल रखा जाना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में रात को देर से घर जाओ और फिर सुबह जल्दी उठो, यही बिगड़ा हुआ इम्बैलेंस लाइफ स्टाइल, पॉल्युशन और जरूरी नमी के कारण ही आपकी त्वचा इतनी मुरझाई हुई नजर आती है।
लेकिन आज हम आपके लिए एक बहुत ही असरदार नुस्खा लाए हैं, जो आपकी स्किन और मूड को इतना ज्यादा फ्रेश कर देगा कि फिर ऑफसी जा कर बॉस आपसे क्या बोल रहा है, आपको उनकी बातों का कोई असर नहीं पड़ेगा। जब इतना असरदार है ये नुस्खा तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
ये पैक है बड़ा कमाल – आज हम एक लेख में जिस पैक के बारे में बताने वाले हैं उसे बनाने के लिए बेसन का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इसमें और भी कई प्राकृतिक सामग्रियों को मिलाया जाने वाला है, जिससे एक ऐसा नुस्खा तैयार होगा कि 10 मिनट तक चेहरे पर लगाने से ही बेहतरीन ग्लो मिलेगा।
पैक बनाने के लिए क्या चाहिए? –
बेसन- 2 चम्मच
मक्के का आटा- 1 चम्मच
कच्चा दूध- 1/2 छोटी कटोरी
दही- 1 चम्मच
नोट- आप चाहें तो इस नुस्खे में एलोवेरा जेल, नारियल का तेल या फिर गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
चेहरे पर लगाएं ये फेस पैकहेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट करना
ऑफिस जाने से पहले ऐसे लगाएं पैक – सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
अब तैयार किए गए पैक को आप अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
समय पूरा होने के बाद नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें और फिर देखें कैसे मिनटों में आपके चेहरे का निखार कई गुना बढ़ा जाता है।
आप चाहें तो इस नुस्खे को गर्दन के एरिया पर भी लगा सकते हैं।
स्किन के लिए मक्के का आटा – आमतौर पर सेहत के लिए फायदेमंद माना जाने वाला मक्के का आटा स्किन के लिए भी उपयोगी माना जाता है। क्योंकि इसमें प्रोटीन और कई सारे मिनरल्स पाए जाते हैं। चेहरे पर मक्के का आटा लगाने से झुर्रियों कम होती हैं, गंदगी साफ होती है और स्किन त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग नजर आती है।
Home / Lifestyle / ऑफिस जाने से पहले लगा लें ये पैक, स्किन और मूड दोनों हो जाएगा इतना फ्रेश कि नहीं पड़ेगा बॉस की डांट का असर