Sunday , September 8 2024 12:40 PM
Home / Sports / फाइनल में सामने AUS, सीनियर टीम की हार का ‘बदला’ लेने का मौका, 6ठे खिताब के लिए उतरेगी उदय सेना

फाइनल में सामने AUS, सीनियर टीम की हार का ‘बदला’ लेने का मौका, 6ठे खिताब के लिए उतरेगी उदय सेना


देश के युवा क्रिकेटरों के पास आज भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड छठी बार चैंपियन बनाने का सुनहरा मौका है। जोशीले क्रिकेटर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। पिछले साल 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में शिकस्त देकर करोड़ों क्रिकेट-प्रेमियों का दिल तोड़ दिया था। ऐसे में अगर उदय सहारण की कप्तानी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम को हराकर खिताब जीतने पर यह कहीं ना कहीं जख्मों पर मरहम का काम करेगा।
आत्मविश्वास से भरी टीम – कप्तान सहारण ने हाल में बेनोनी में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘फाइनल में सामने ऑस्ट्रेलिया हो या पाकिस्तान, फर्क नहीं पड़ता। हम विरोधी टीम पर नहीं बल्कि अपने खेल पर फोकस कर रहे हैं। हमने मैच दर मैच रणनीति बनाई है और हर मैच को संजीदगी से ले रहे हैं।’ यह पूछने पर कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या ‘बदला’ दिमाग में होगा क्योंकि सीनियर टीम पिछले साल वर्ल्ड कप का फाइनल उससे हारी थी, तो उन्होंने कहा था,‘ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं। हम अपने खेल पर फोकस कर रहे हैं और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। मैच हालात के हिसाब से खेल रहे हैं। हर मैच महत्वपूर्ण है क्योंकि यह वर्ल्ड कप है और सारी टीमें अच्छी हैं।’
टीम ने पकड़ी बढ़िया लय: – सहारण की अगुवाई वाली मौजूदा टीम शुरू में इतनी शानदार नहीं दिख रही थी क्योंकि कुछ महीने पहले वह अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने में असफल रही थी। लेकिन यहां टीम फॉर्म में आ गई है। बैटर्स की लिस्ट में 389 बनाकर टॉप पर चल रहे सहारण की टीम का प्रदर्शन हर मैच में बेहतर होता गया और उसने बड़े अंतर से जीत दर्ज कीं।
बस सेमीफाइनल ही ऐसा था जिसमें उसने मेजबान साउथ अफ्रीका को महज दो विकेट से हराया। सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान कप्तान के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं और एक उपयोगी बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राज लिंबानी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी प्रभावी रहे हैं लेकिन अगले लेवल के लिए तैयार नहीं दिख रहे। लेकिन रविवार को उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस स्तर के लिए काफी होगा।
संभावित प्लेइंग XI – इंडिया U-19: आदर्श सिंह, प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, अरावेली अवनीश राव (विकेटकीपर), स्वामी कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, राज लिंबानी, नमन तिवारी
ऑस्ट्रेलिया U-19: ह्यू वेबगेन (कप्तान), लाचलान ऐटकेन, चार्ली एंडरसन, टॉम कैंपबेल, रेयान हिक्स (विकेटकीपर), सैम कोनस्टास, राफेल मैकमिलन, हरजस सिंह, टॉम स्ट्रेकर, कैलम विडलर और ओली पीक
टेलिकास्ट: दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
नंबर्स गेम – 15 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने हिस्सा लिया है और पांच बार खिताब जीते हैं। भारत मौजूदा चैंपियन भी है।
17 विकेट टूर्नामेंट में ले चुके हैं भारतीय स्पिनर सौमी पांडे। फाइनल में उतरने वाले बोलर्स में उनका प्रदर्शन बेस्ट है। उनकी इकॉनमी भी केवल 2.44 है।
389 रन बनाकर भारतीय कप्तान उदय सहारन मौजूदा टूर्नामेंट में बैटर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं, जबकि मुशीर खान (338 रन) और सचिन धास (294 रन) दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं