Friday , April 26 2024 9:29 PM
Home / Entertainment / Bollywood / कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे पर तीखा वार, कहा- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे पर तीखा वार, कहा- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा


कंगना रनौत शिवसेना की तमाम धमकियों के बीच आज मुंबई में पहुंच गई हैं। हालांकि, उनके पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने आनन-फानन में नोटिस भेजकर कंगना के मुंबई ऑफिस में आज जमकर तोड़फोड़ की है। अब कंगना ने अपने सपनों के इस संसार के तोड़े जाने पर अपना गुस्सा महाराष्ट्र सरकार उद्धव ठाकरे पर उतारा है और कहा है- मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।
कंगना ने अपना एक वीडियो पोस्ट कर उद्धव ठाकरे को एक संदेश दिया है और लिखा है- तुमने जो किया अच्छा किया।कंगना रनौत ने इस वीडियो में कहा, ‘उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर, मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता।’
कंगना ने अपनी बातें आगे रखते हुए कहा, ‘और मुझे लगता है तुमने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है, क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पे क्या बीती है, आज मैंने महसूस किया है। …और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाउंगी।’

उन्होंने अपनी बातें यहीं खत्म नहीं की। कंगना ने कहा, ‘और अपने देशवासियों का जगाऊंगी, क्योंकि मुझे पता था कि ये हमारे साथ होगा तो होगा, लेकिन मेरे साथ हुआ है। इसका कोई मतलब है, इसके कोई मायने हैं। और उद्धव ठाकरे, ये जो क्रूरता, ये जो आतंक है…अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं। जय हिन्द, जय महाराष्ट्र।’

बताया जा रहा है कि कंगना के ऑफिस के अंदर सिर्फ कंस्ट्रक्शंस को ही नहीं बल्कि उनके ऑफिस के अंदर मौजूद कीमती फर्नीचर, पेंटिंग और सजावट की चीजें भी तोड़फोड़ की गई हैं।

बता दें कि कंगना के ऑफिस के बाहर बीएमसी ने आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर डिमॉलिशन का नोटिस लगाया और कहा कि उनकी वकील के जवाब से वे संतुष्ट नहीं और इस कंस्ट्रक्शन को गिरा दिया जाएगा। इसके कुछ देर बाद ही बाएमसी के लोगों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी। इसी के साथ वहां मौजूद अन्य अवैध निर्माण को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि बीएमसी की नजरें इन कंस्ट्रक्शंस पर क्यों नहीं पड़ी।