Saturday , February 15 2025 11:25 PM
Home / Entertainment / जानिए किम कार्दाशियं से प्रियंका चोपड़ा तक सैलेब्स के फेवरेट ब्यूटी प्रोडक्ट्स

जानिए किम कार्दाशियं से प्रियंका चोपड़ा तक सैलेब्स के फेवरेट ब्यूटी प्रोडक्ट्स

9
मुुंबई: बॉलीवुड स्टार्स की तरह हर कोई दिखना चाहता है। क्या आप प्रियंका चोपड़ा के फेवरेट स्किन मास्क या कंगना रणावत के फेवरेट शैडो के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको सब सैलेब्स के पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारें में बताएंगे।

कंगना रणावत- आपको बता दें कि कंगना Tom Ford प्रोडक्ट्स की बहुत बड़ी फैन हैं। वो अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को किसी को छूने भी नहीं देती हैं। इसकी कीमत 4300 रूपए हैँं।

किम कार्दाशियन- किम Nars Gentle Cream Cleanser प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है जिसकी कीमत 1900 रूपए हैं। किम सोने से पहले अपना मेकप हटाना कभी नहीं भूलती हैं। उन्हें इसके लिए Nars क्लींज़र बेहद पसंद है।

प्रियंका चोपड़ा- प्रियंका SK-II Facial Treatment Mask, 1 sheet, प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है जिसकी कीमत 1100 रूपए हैं। प्रियंका अपने चेहरे की थकान मिटाने और इसे हाइड्रेट रखने के लिए इसका इस्तेमाल करती हैं।

काइली जेनर- काइली Anastasia Beverly Hills Contour Kit नाम का ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है जिसकी कीमत 2600 रूपए हैं। अपनी जवानी को बरकरार रखने के लिए काइली न्यूट्रल शेड्स का पैलेट इस्तेमाल करती हैं।

कैटरीना कैफ- कैटरीना Narciso Rodriguez For Her, नाम का ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है जिसकी कीमत 4720 रूपए हैं।

निर्मत कौर- निर्मत Kerastase Elixir K Ultime Sublime Cleansing Oil Shampoo ब्यूटी प्रोडक्ट को यूज करती है। निर्मत के कलर्ड बालों के लिए बेस्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *