Wednesday , May 31 2023 4:34 AM
Home / Entertainment / Bollywood / करीना को प्रोफेशनल मानती हैं रिया कपूर

करीना को प्रोफेशनल मानती हैं रिया कपूर

karina3
नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मकार रिया कपूर का कहना है करीना कपूर बेहद पेशेवर कलाकार हैं और उनकी फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू करेंगी। रिया कपूर ने उन अफवाहों का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि ‘वीरे दी वैडिंग’ की शूटिंग में देरी करीना कपूर खान की गर्भावस्था की वजह से हुई। उन्होंने बताया कि करीना अगस्त में शूटिंग शुरू करेंगी।

रिया कपूर ने कहा,”एकता कपूर और मैं, हमारे परिवारों और कंपनियों के साथ करीना और सैफ के लिए बहुत खुश हैं। हम इस विशेष यात्रा के लिए बहुत उत्साहित हैं। करीना पूरी तरह से पेशेवर हैं और वह अगस्त में शूटिंग शुरू करेंगी।” गौरतलब है कि ‘वीरे दी वैडिंग’ में करीना के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This