लॉस एंजलिस: कनाडियन गायक जस्टिन बीबर और उनकी नई गर्लफ्रैंड आजकल खूब चर्चा में हैं। आखिर वे दोनों का कपल इतना हॉट जो हैं। जस्टिन और सहारा रे हवाई में छुट्टियां बिता रहें हैं। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर सहारा रे ने परोस्ट की है।
बता दें कि इस के कारण दोनों ही काफी चर्चा में हैं। एक तरफ जहां जस्टिन की न्यूड तस्वीरें काफी चर्चा में हैं वहीं सहारा रे भी टापॅलेस नजर आ रही हैं। मॉडल सहारा रे अपनी कई हॉट तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट की हुई हैं। कई तस्वीरों में वे न्यूड हैं तो कईयों में सेमी न्यूड।
अपने बट दिखाते हुए भी सहारा रे ने बहुत सी तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं। सहारा रे की फीगर और हॉटनेस देखकर लग रहा है कि वे जल्द ही सारी हीरोइनों को पछाड़ देंगी।