Tuesday , March 21 2023 9:25 PM
Home / Business & Tech / केवल सौ रुपए में टाटा स्टील ने बेची अपनी ब्रिटिश कंपनी

केवल सौ रुपए में टाटा स्टील ने बेची अपनी ब्रिटिश कंपनी

l_tata-steel-1460446927भारत की जानी मानी टाटा स्टील ने अपनी ब्रिटेन स्थित कंपनी लाॅन्ग प्रोडक्ट्स का सौदा महज एक पाउंड यानि कि तकरीबन सौ रुपए में कर दिया है। सोमवार को टाटा स्टील ने इसकी ब्रिटिश खरीददार निवेश फर्म ग्रेबुल के साथ सौदे पर हस्ताक्षर किए।
लाॅन्ग प्रोडक्ट रेलवे आैर कंस्ट्रक्शनर सेक्टर के लिए स्टील बनाया करती थी। इसके तहत मुख्य रूप से इंगलैंड की स्कनथोर्प स्थित की युनिट आती है। लाॅन्ग प्रोडक्ट्स के कारोबार में 4400 कर्मचारी ब्रिटेन में आैर 400 कर्मचारी फ्रांस में काम करते हैं।
इस डील से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक टाटा स्टील की ब्रिटिश युनिट खुद पर भारी कर्ज के कारण काफी समय से संकट में थी। सौदा होने के बाद यह सारा कर्ज भी अब ग्रेबुल चुकाएगी।
मालूम हो कि टाटा स्टील ने ब्रिटेन स्थित कोरल स्टील नामक यह कंपनी 14 अरब डाॅलर में 2007 में खरीदी थी। तब से लेकर अाज तक यह कंपनी आर्थिक संकट में थी।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This