Friday , April 26 2024 9:20 AM
Home / Sports / 100 मी. फर्राटा रेस में नया चैंपियन उभरा, ट्रिपल लांग जंप में टूटा वर्ल्ड रिकार्ड

100 मी. फर्राटा रेस में नया चैंपियन उभरा, ट्रिपल लांग जंप में टूटा वर्ल्ड रिकार्ड

टोक्यो में खेले जा रहे 32वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का पहला रविवार सुपर संडे साबित हुआ है। 1 अगस्त को शाम के सत्र में एथलेटिक्स ट्रैक पर वो हुआ जो आज तक नहीं हुआ था। पुरुषों की 100 मीटर रेस में तमाम अटकलों और दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए इटली के मार्सेल जैकब्स ने धुआंधार रफ्तार के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। सिर्फ 9.80 सैकंड का समय लेते हुए जैकब्स ने अमेरिकी, कनाडाई और जमैका के प्रबल दावेदारों को हराने में कामयाबी हासिल की। अमेरिकी के फ्रेडली ने 9.84 सैकंड के समय के साथ रजत पदक जीता जबकि  और कनाडा के आंद्रे डि ग्रास ने अपना पर्सनल बेस्ट समय निकालते हुए 9.89 सैकंड में रेस पूरी और कांस्य पदक जीता। डिग्रास का ओलंपिक खेलों में ये चौथा पदक है।

100 मीटर रेस का मुकाबला चार एथलीटों के लिए बुरे सपने जैसा रहा। फाइनल शुरू होने से पहले ही ग्रेट ब्रिटेन के एथलीट ह्यूजेस जल्दी स्टार्ट के लिए डिस्क्वालिफाई हो गए जबकि नाइजीरिया के एथलीट आडगोके बीच रेस में ही चोटिल हो गए और रेस पूरी नहीं कर सके। वहीं स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे अमेरिका ट्रैवॉन ब्रोमेल फाइनल के लिए क्वालिफाई तक नहीं कर सके क्योंकि अपने निकटतम एथलीट से वो .001 सैकंड पीछे थे। वहीं जमैका के स्टार एथलीट योहान ब्लैक भी फाइनल में नहीं पहुंच पाए।

वहीं चीन के 100 मीटर फर्राटा रेस के एथलीट सू बिंगथिए ने दुनिया भर के जानकारों को चौंकाने में कामयाब रहे। टोक्यो के फास्ट ट्रैक का पूरा फायदा उठाते हुए सू ने बिजली की रफ्तार से दौड़ते हुए 9.83 सैकंड में सेमीफाइनल रेस जीती और फाइनल में जगह बनाई थी। इसी के साथ सू के नाम नया एशियाई रिकार्ड भी दर्ज हो गया। खास बात ये रही कि सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के जैकब्स, सू से पीछे रहे और 9.84 सैकंड में रेस पूरी करते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। हालांकि फाइनल मुकाबले में सू बिंगथिए 9.98 सैकंड के साथ छठे स्थान पर रहे। अगर फाइनल में भी सू सेमीफाइनल वाला टाइमिंग निकालते तो उनका रजत पदक पक्का था।

फास्ट ट्रैक का जादू महिलाओं की ट्रिपल लांग जंप मुकाबले में भी देखने को मिला। वेनेज़ुएला की लांग-जंपर यूलीमान रोयास  ने 15.67 मीटर दूरी की  छलांग लगाते हुए नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया और स्वर्ण पदक पर भी कब्जा जमाया।  शुरुआती राउंड में यूलीमार ने ओलंपिक रिकार्ड को भी ध्वस्त किया । पुर्तगाल की पैट्रिशिया मामोना ने 15.01 मीटर की छलांग लगाते हुए नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। कांस्य पदक स्पेन की एना पेलेतिएरो के खाते में गया, उन्होंने 14.87 मीटर की छलांग लगाई।

पुरुषों के हाईजंप मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन कतर के मुतैज़ बार्शिम ने स्वर्ण पदक जीता लेकिन एक जोड़ीदार के साथ । फाइनल मुकाबले में  2.37 मीटर की ऊंचाई केवल एक नहीं बल्कि दो एथलीटों ने कामयाबी के साथ पार की। लिहाजा स्वर्ण पदक भी दो खिलाड़ियों के खाते में गया। इसमें इटली के गियान मार्को ताम्बेरी भी गोल्ड मैडल में साझेदार रहे। ओलंपिक खेलों में कतर के बार्शिम का ये तीसरा पदक था, रियो में उन्होंने रजत पदक और लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

एथलेटिक्स में कुल 48 स्वर्ण पदक दांव पर हैं और ट्रैक एंड फिल्ड के मुकाबलों के चौथे दिन के सुबह के सत्र तक 10 स्वर्ण पदकों का फैसला हो चुका है। एथलेटिक्स का आखिरी मुकाबला रविवार, 8 अगस्त को पुरुष मैराथन के रुप में होगा।

लेख : विवेक शर्मा