ब्रिटिश पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि लॉरी कांटेनर में मृत मिले सभी 39 लोग वियतनाम के नागरिक हो सकते हैं। इस मामले की जांच कर रहे असिस्टेंट चीफ कांस्टेबल टिम स्मिथ के मुताबिक, मामले की जांच जारी है। 23 अक्टूबर को ग्रेस एसेक्स में एक कंटेनर में 39 महिला-पुरुष मृत मिले थे।
इससे पहले ब्रिटिश पुलिस ने बताया था कि बुल्गारिया से आए कंटेनर में मिले शव चीनी लोगों के थे। यह कंटेनर वाटरग्लाड इंडस्ट्रियल पार्क में मौजूद था।
हमने लोगों से मदद की अपील की- पुलिस
स्मिथ ने बताया कि हम वियतनाम सरकार के संपर्क में है। ब्रिटेन और वियतनाम में कुछ परिवारों से संपर्क किया है। हमारा मानना है कि ये परिवार कुछ पीड़ितों की पहचान कर लेंगे। उन्होंने कहा- मृतकों की पहचान के सबूत जुटाए जा रहे हैं। ऐसे में किसी की पहचान को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की जा सकती। हमने लोगों से भी सहयोग की अपील की है।
इससे पहले वियतनाम पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। पुलिस का मानना है कि लापता हुए लोगों के मामले से इनका संबंध हो सकता है। वहीं, ब्रिटिश पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इनमें एक ट्रक ड्राइवर है, जिसकी पहचान मॉरिस रॉबिनसन (25) के तौर पर हुई है। मॉरिस पर मानव तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप हैं।
5 साल पहले 34 अफगान सिख कंटेनर में बेहोश मिले थे
2014 में 34 अफगान सिख डिहाइड्रेशन, हाइपोथर्मिया और ऑक्सीजन की कमी के कारण एक शिपिंग कंटेनर में बेहोश पाए गए थे। इसमें से एक की मौत हो गई थी। जून 2000 में डोवर शहर में 58 चीनी प्रवासी एक लॉरी में मृत पाए गए थे। इनकी दम घुटने से मौत हो गई थी। दो लोगों को बचा लिया गया था।