84 साल के कॉलिन डन और 82 साल की सैली स्मिथ ब्रिटेन के रहने वाले हैं। पहली बार दोनों 1972 में मिले थे। उस समय सैली एक सोशल क्लब में जॉब करती थीं और कॉलिन वहां पर हर सप्ताह के अंतिम दिनों में जाते थे। उस दौरान ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ। लगभग चार दशक तक डेटिंग करने के बाद, इस कपल ने हाल में अपने 100 से अधिक दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच में शादी रचाई।
इस तरह ब्रिटेन में रहने वाले इस कपल कॉलिन डन और सैली स्मिथ की कहानी काफी हट कर है। 84 साल के कॉलिन डन और 82 साल की सैली स्मिथ ने एक-दूसरे को 44 साल तक एक दूसरे को डेट किया, उसके बाद शादी रचाकर एक नया इतिहास रच दिया।
कॉलीन एक रिटायर्ड लॉरी ड्राइवर रह चुके हैं। कॉलिन ने बताया कि जब कभी वह क्लब जाते थे तो वहां उन्हें सैली दिखती थी, जिसके बाद उन्होंने सैली को बाहर घूमने के लिए कहा। दोनों तब शादीशुदा थे। सैली के चार बच्चे थे। सबसे छोटे बच्चे का महज चार साल का होने के कारण सैली ने तब साथ रहने के लिए मना कर दिया। अब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
कॉलिन ने बताया कि हमारा रिश्ता अभी भी वैसा ही है, जैसा कि 44 साल पहले हुआ करता था। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप किसी रिश्ते को टिकाने में अपनी पूरी कोशिश करते हैं तो वह रिश्ता हमेशा कायम रहता है, कोई भी उसे तोड़ नहीं सकता है।