Monday , October 7 2024 1:23 PM
Home / News / 53,000 हिंदू शरणार्थियों को अमरीका ने दी पनाह

53,000 हिंदू शरणार्थियों को अमरीका ने दी पनाह

7
वॉशिंगटन: अमरीका ने साल 2005 के बाद से 53,000 से ज्यादा हिंदू शरणार्थियों को अपनाया है । अमरीका के विदेश मंत्रालय के मुताबिक इनमें से ज्यादातर भूटान से हैं जबकि 11 भारत से हैं । साल 2005 से इस साल अगस्त तक भूटान से 53,015 शरणार्थियों समेत कुल 53,662 हिंदू शरणार्थियों को अमरीका ने अपनाया है । बाकी के 647 शरणार्थियों में से श्रीलंका के 383, नेपाल के 144, म्यांमा के 95, भारत के 11, पाकिस्तान के 6, वियतनाम के 5, बांग्लादेश के 2 और कंबोडिया का एक शरणार्थी है ।

विदेश मंत्रालय की आेर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक अधिकतम संख्या में हिंदू शरणार्थी (11,836) साल 2009 में अमरीका आए थे, इसके बाद साल 2011 में 9,190, वर्ष 2010 में 8,401, वर्ष 2012 में 7,380 और वर्ष 2008 में 6,296 शरणार्थी अमरीका आए थे । विदेश मंत्रालय के रेफ्यूजी प्रोसेसिंग सेंटर से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 1,234 हिंदू शरणार्थी अमरीका आए हैं जिसमें से 1,181 भूटान से और 36 श्रीलंका से हैं । इसकी तुलना में प्यू रिसर्च सेंटर की आेर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2016 में अब तक अमरीका में 28,957 मुस्लिम शरणार्थी आए हैं ।

ये बीते साल एक अक्तूबर से शुरू हुए वित्त वर्ष में आए करीब 63,000 शरणार्थियों के लगभग आधे (46 फीसदी) हैं । रिसर्च सेंटर ने कहा है, ‘‘इसका मतलब यह हुआ कि साल 2002 में जबसे अपने धार्मिक विश्वास को जताने वाले लोगों के आंकड़े सार्वजनिक किए गए हैं उस साल के बाद से इस साल अमरीका ने सर्वाधिक संख्या में मुस्लिम शरणार्थियों को अपनाया है ।’’