दुनिया न्यूज ने लिखा है कि भारत के संसद में विपक्षी सांसदों ने लड़ाकू विमानों के गिरने के मुद्दे को सरकार के सामने उठाया था और भारत के एक सांसद ने संसद में दावा किया कि “मई में पाकिस्तान के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान एक राफेल लड़ाकू विमान को मार गिराया गया था।”
भारत की संसद में ऑपरेशन सिंदूर में मचे संग्राम के बाद पाकिस्तान ने भारत की छवि को खराब करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। पाकिस्तान ने अपने उस नैरेटिव को बढ़ाना शुरू कर दिया है, जिसमें वो लगातार राफेल लड़ाकू विमानों को गिराने का दावा करता रहा है। हालांकि भारतीय सेना ने ये तो कहा है कि कुछ विमान गिरे हैं, लेकिन भारत ने अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है कि कौन सा विमान गिरा है। पाकिस्तान की मीडिया में कांग्रेसी सांसद अमरिंदर सिंह रजा, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव के बयानों को प्रमुखता से जगह दी गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में इन नेताओं के बयान को आधार बनाकर कहा गया है कि इन नेताओं के दावे से साफ होता है कि पाकिस्तान का राफेल लड़ाकू विमान को मार गिराने का दावा सही था।
जियो न्यूज, ARY न्यूज और समा टीवी ने भारत के विपक्षी नेताओं के बयान को मुद्दा बनाया है। दुनिया न्यूज ने लिखा है कि ‘लोकसभा सदस्य अमरिंदर सिंह राजा ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान-भारत संघर्ष के दौरान एक राफेल लड़ाकू विमान को मार गिराया गया था, जो भारत के आधिकारिक रुख का खंडन करता है।’ दुनिया न्यूज ने लिखा है कि “राजा के अनुसार, विमान का पिछला हिस्सा पंजाब के बसियाना वायुसेना स्टेशन के पास गिरा था और उस पर BS-001 अंकित था, जिससे पुष्टि होती है कि यह राफेल विमान था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए।”
Home / News / राफेल लड़ाकू विमान पर संसद में संग्राम… पाकिस्तान ने विपक्षी सांसदों की बहस को लपका, भारत की छवि को खराब करने की कोशिश