
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच अहम शांति समझौते का ऐलान किया है। दोनों देशों के नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी में वाइट हाउस में समझौते पर हस्ताक्षर किए। ईरान की सीमा पर एक रणनीतिक गलियारे का नियंत्रण अमेरिकी फेडरेशन को देने पर सहमति जताकरदोनों देश 35 साल पुरानी दुश्मनी खत्म करने के करीब पहुंच गए हैं। इससे अमेरिका के दो प्रतिद्वंद्वी ईरान और रूस चिंतित दिख रहे हैं।
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी आर्मेनिया से होकर गुजरने वाला यह गलियारा अजरबैजान को उसके बाहरी क्षेत्र नखचिवन से जोड़ेगा, जो उसकी मांग रही है। आर्मेनिया और उत्तरी ईरान की सीमा पर स्थित इस गलियारे का नियंत्रण दोनों देशों के समझौते में बाधा रहा है। अब अमेरिका 99 साल के पट्टे पर इस गलियारे का संचालन करेगा। इससे क्षेत्र में शक्ति संतुलन बदलेगा। ईरानी टिप्पणीकारों का कहना है कि यह क्षेत्र में ईरान के पर कतरने की कोशिश है
Home / News / रूस और ईरान के हाथ काटे जा रहे… अजरबैजान-आर्मेनिया डील से ट्रंप ने 1 तीर से किया दो ‘दुश्मनों’ का शिकार, जानें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website