
इस साल 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की गोलियों से भूनकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अफसर आदिल राजा ने पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा दावा किया है। राजा का कहना है कि पहलगाम में खून बहाने के लिए पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने ISI के विशेष अफसर को जिम्मेदारी दी थी। राजा ने अफगानिस्तान के एक एक्सपर्ट से बातचीत के दौरान बताया कि तालिबान से वार्ता कर रहे ISI के जनरल शहाब असलम इस साल पहलगाम में हुए आतंकी हमला कराने वाले पाकिस्तानी अफसर हैं। उनका बर्ताव तालिबान के साथ भी अच्छा नहीं है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस महीने हुए सैन्य संघर्ष के बाद दोनों पक्ष वार्ता कर रहे हैं। पहले दौर की वार्ता में कतर में सीजफायर पर सहमति बनी। हालांकि दूसरे दौर की वार्ता में तुर्की में दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल कई मुद्दों पर सहमति नहीं बना सके। इस गतिरोध पर आदिल राजा ऑनलाइन माध्यम से अफगानिस्तान के कारी सईद खोस्ती से बात कर रहे थे, इसी दौरान पहलगाम हमले पर बड़ा खुलासा उन्होंने किया।
Home / News / पहलगाम हमला कराने वाला अब तालिबान के साथ… पूर्व पाकिस्तानी मेजर का बड़ा खुलासा, बताया 26 हत्याओं के जिम्मेदार का नाम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website