The Brazilian model Rahul Gandhi mentioned… her video is out, see what she said
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हरियाणा में वोट चोरी का जिक्र किया था। राहुल गांधी ने कथित तौर पर एक ब्राजीली मॉडल की फोटो निकालते हुए दावा किया कि राय विधानसभा के 10 बूथ में उसके 22 फर्जी वोट हैं। अब इस ब्राजीली मॉडल ने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है।
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कथित तौर पर वोट चोरी के आरोप को दोहराया। राहुल गांधी ने ब्राजीली मॉडल का भी जिक्र किया। राहुल का कहना था कि इस ब्राजीली मॉडल ने हरियाणा चुनाव में 10 बूथों पर 22 फर्जी वोट डाले। राहुल के आरोपों के बाद लोगों ने गूगल पर यह सर्च करना शुरू कर दिया कि यह ब्राजीली मॉडल आखिर है कौन? अब इस ब्राजील मॉडल का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मॉडल ने अपने बारे में बताया है।
मॉडल ने वीडियो में क्या कहा? – वीडियो में ‘लारिसा’ नाम की ब्राज़ीलियन मॉडल ने यह पता चलने के बाद हैरानी जताई है कि उसकी तस्वीर का इस्तेमाल कथित तौर पर हरियाणा की वोटर लिस्ट में कई बार किया गया था। इस खबर पर रिएक्ट करते हुए, ब्राजीलियन मॉडल ने X पर एक वीडियो शेयर किया। पुर्तगाली में बोलते हुए, उन्होंने मजाक में कहा, ‘दोस्तों, मैं आपको एक मजाक सुनाने जा रही हूं। यह बहुत बुरा है! क्या वे मेरी पुरानी तस्वीर इस्तेमाल कर रहे हैं? मेरी फोटो पुरानी है; मैं तब जवान थी। वे भारत में वोटिंग के लिए मेरी तस्वीर इस्तेमाल कर रहे हैं, मुझे एक-दूसरे से लड़ने के लिए इंडियन बता रहे हैं। देखो यह कितना अजीब है!’
हेलो इंडिया, मुझे भारतीय पत्रकारों के लिए एक वीडियो करने को कहा गया था। इसलिए मैं ये वीडियो बना रही हूं, मुझे भारत की राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है। मैं कभी भारत नहीं गई। मैं ब्राजील की मॉडल थी और डिजिटल इंफ्लूएंशर भी हूं। मैं भारत के लोगों से प्यार करती हूं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद। नमस्ते!
‘मैं तो सिर्फ नमस्ते जानती हूं’ – ब्राजीलियन मॉडल ने कहा कि मैंने ये आधिकारिक वीडियो भारत के लोगों के लिए बनाया है। उन्होंने आगे कहा कि अब मुझे भारत के कुछ शब्द भी सिखने पड़ेंगे। लारिसा ने कहा कि ये शब्द क्या हैं, मैं तो सिर्फ नमस्ते जानती हूं, और शब्द मुझे क्या सिखने चाहिए। मॉडल ने आगे कहा कि मैं भारत में फेमस हो जाऊंगी, क्या आप इसे यकीन कर सकते हैं, फेमस हो जाऊंगी। समझ गए ना। इस मुद्दे पर इतनी ही बात करनी है। अब बहुत गंभीरता हो गई। इस मुद्दे पर मुझे इतना ही कहना है।
इससे पहले मॉडल ने कहा कि क्या आपको लगता है कि मैं इंडियन जैसी दिखती हूं, मुझे तो लगता है कि मैं मेक्सिकन जैसी दिखती हूं। मॉडल ने आगे कहा कि मैं आप भारतीयों की दयालुता के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं जो यहां मेरी स्टोरी देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें भारतीय अखबारों में भेज रहे हैं और भारत के लिए अनुवाद कर रहे हैं।
भारतीय पत्रकार कर रहे कॉन्टेक्ट – वीडियो में, लारिसा ने बताया कि एक रिपोर्टर ने तो उनके वर्कप्लेस पर भी कॉन्टैक्ट किया था। साथ ही, भारत में चुनाव में उनके कथित पार्टिसिपेशन के बारे में कमेंट लेने के लिए इंस्टाग्राम पर भी उनसे संपर्क किया था। उन्होंने आगे कहा कि एक दोस्त ने मुझे एक और तस्वीर भेजी है, आप यकीन नहीं करेंगे,” और इस सिचुएशन को ‘अविश्वसनीय’ और ‘अजीब’ बताया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर “वोट चोरी” का आरोप और तेज़ कर दिया है, और कहा है कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में 25 लाख फर्जी वोट डाले गए थे।
Brazilian Model Larissa whose image has been used in Haryana for fake votes reacts to the big expose and irregularities shared by @RahulGandhi today
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 5, 2025
pic.twitter.com/tu51SkH5Dw
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website