Thursday , January 15 2026 9:38 AM
Home / News / पाकिस्तानी एजेंसी ISI की टीम ने बांग्लादेश में डाला डेरा, हेलीकॉप्टर से भारत के बॉर्डर पर लगा रहे चक्कर, क्या है प्लान?

पाकिस्तानी एजेंसी ISI की टीम ने बांग्लादेश में डाला डेरा, हेलीकॉप्टर से भारत के बॉर्डर पर लगा रहे चक्कर, क्या है प्लान?


पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हालिया दिनों में लगातार इंटेलिजेंस और डिफेंस में सहयोग गहरा हो रहा है। इसमें खासतौर से ढाका में पर्दे के पीछे हो रही गतिविधियां ध्यान खींच रही हैं।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) के बांग्लादेश में किसी बड़े प्लान में शामिल होने के संकेत मिले हैं। ISI की एक टीम ढाका समेत बांग्लादेश के प्रमुख शहरों में घूम रही है। इस टीम ने बांग्लादेश की सेना, सरकार के लोगों और दूसरी प्रमुख एजेंसियों के अफसरों से सीक्रेट बैठके की हैं। इतना ही नहीं ये टीम लगातार भारत के बॉर्डर की निगरानी भी कर रही है। इसने भारत की सुरक्षा चिंता बढ़ा दी है। पाकिस्तानी एजेंसियों का बांग्लादेश की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करने का पुराना इस्तेमाल रहा है। ऐसे में ये एक्टिविटी दिल्ली की फिक्र बढ़ाती हैं।
बांग्लादेश के जानेमाने पत्रकार सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने ISI की ढाका में गतिविधियों का खुलासा किया है। अपने ट्वीट में चौधरी ने लिखा, ‘ISI की 8 लोगों की टीम बांग्लादेश में है। ये टीम 14 नवंबर को ढाका आई थी और 25 नवंबर तक रहेगी। ये साफ नहीं है कि ये लोग इतने दिन यहां क्या कर रहे हैं। ये पता चला है कि किराए के हेलीकॉप्टर से ISI के अफसर बांग्लादेश-भारत के बॉर्डर वाले इलाकों में जा रहे हैं। आखिर इनको ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में जाने की इजाजत क्यों दी जा रही है।’