Sunday , December 21 2025 1:46 AM
Home / News / निहत्थे होकर आतंकी को दबोचा, बंदूक छीनकर टाल दिया बहुत बड़ा नरसंहार, कौन हैं अहमद अल अहमद?

निहत्थे होकर आतंकी को दबोचा, बंदूक छीनकर टाल दिया बहुत बड़ा नरसंहार, कौन हैं अहमद अल अहमद?


सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि काले कपड़े पहने एक हमलावर के हाथ में राइफल थी, तभी अहमद पीछे से उस पर झपट पड़े, बंदूक छीन ली और उसे हमलावर की ओर तान दिया, जिससे वो आतंकी पीछे हटने पर मजबूर हो गया। इस साहसिक कदम को दुनियाभर में सराहा जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। वहीं, एक आतंकी भी मारा गया है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने सिडनी में हनुका उत्सव के दौरान हुई जानलेवा गोलीबारी के पीछे दो बंदूकधारियों की पहचान कर ली है। दोनों आतंकियों की पहचान एक पिता और बेटे के रूप में की गई है, जिनकी उम्र 50 और 24 साल है। पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि इस हमले में कोई और हमलावर शामिल नहीं था। वहीं अब पता चल रहा है कि दोनों आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले हैं।
इस बीच सिडनी के बोंडी बीच पर हनुका समारोह के दौरान हुए भीषण आतंकी हमले के बीच एक आम नागरिक ने असाधारण साहस दिखाकर कई जिंदगियां बचा ली हैं। अगर उस शख्स ने अपनी जान दांव पर नहीं लगाया होता तो मौत का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता था। अहमद अल अहमद नाम के 43 साल के शख्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक बंदूकधारी आतंकी से उसका बंदूक छीन लिया।