
मुंबई: टी.वी. एक्ट्रैस माही विज की एक खास बात सामने अाई है जिसे सुन कर अाप भई हैरान रह जाएंगे। इस बार वह अपने किसी सीरियल को लेकर नहीं ब्लकि किसी अोर ही बात को लेकर चर्चा में हैं।
बात दें कि माही ने हाल ही में इफ्तार की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें वो इफ्तार कर रही हैं। अपने धार्मिक पक्ष के बारे में बताते हुए कहा है कि दो साल से एक भी रोजा नहीं छोड़ा है। वह रमजान के महीने में रोजे रखती हैं। मैं सुबह उठकर सहरी करती हैं और फिर शाम में इफ्तार करती हैं। मुझे लगता है कि ईश्वर मुझसे ये चाहता है।
माही कहती हैं कि एेसा करने से दिल को सुकून मिलता है। वो कहती हैं कि जब से खुदा की तरफ गई हैं उनकी जिंदगी में सब अच्छा होने लगा है। धार्मिक तौर पर हिन्दू है। वो कहती है कि वह किसी भी धर्म को नहीं मानतीं हैं। वह रोजे ही नहीं बल्कि सिख धर्म में माने जाने वाले चालिया (40 दिन के फास्ट) के दौरान फास्ट भी करती हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website