Friday , June 2 2023 5:35 PM
Home / Off- Beat / छत पर विमान क्रैश होते ही भड़क गई आग, 2 घर जलकर राख

छत पर विमान क्रैश होते ही भड़क गई आग, 2 घर जलकर राख


अमेरिका के न्यूजर्सी में कोलोनिया के एक घर की छत पर विमान क्रैश होने से अफरातफरी मच गई। हादसे की वजह से अचानक घर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। दरअसल इस घर पर एक छोटा विमान क्रैश हो गया था।
सोशल मीडिया में जलते घर का ये वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त मकान के भीतर कोई नहीं था। हालांकि हादसे में विमान के पायलट का क्या हुआ इसका पता नहीं चल पाया है। विमान के क्रैश होने की वजह अभी पता नहीं चली है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This