चूहों के आतंक से हर कोई परेशान रहता है लेकिन 90 प्रतिशत लोग इन्हें मारना बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं। अगर आपकी स्थिति भी कुछ ऐसी ही है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको बिना चूहों को मारने घर से भगाने का खास तरीका बताने जा रहे हैं।
हर एक मोहल्ले में महिलाओं को एक कॉमन बात करते हुए जरूर सुना होगा कि घर में चूहे बढ़ते जा रहे हैं समझ नहीं आता कि क्या करें। कभी कपड़े खाकर नुकसान कर रहे हैं तो कभी खाना बर्बाद करके दिमाग खराब कर रहे हैं। मन करता है कि चूहे मारने की दवा रख दें, लेकिन लगता है कि चूहे मारने से पाप लगेगा। इस तरह की समस्या और सवाल हर एक महिला का होता है।
अगर आपकी नाक में भी चूहों ने दम करके रखा है तो अब इन्हें बिना मारे ही घर से भगाने का तरीका जान लीजिए। बाजार में सिर्फ 10 रूपये की मिलने वाली पाउडर चूहों को आपके घर से दूर रख सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसका इस्तेमाल किस तरह से करना होगा। तो चलिए हम आपको फिटकारी से घर के चूहों को भगाने का तरीका बताते हैं।
फिटकरी से क्यों डरते हैं चूहे ? – सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि आखिर चूहे फिटकरी से दूर क्यों भागते हैं। तो आपको बता दें फिटकरी की तीखी गंध और स्वाद चूहों को बिलकुल भी पसंद नहीं आती है। इसलिए रास्ते में फिटकरी दिखने पर चूहे अपना मार्ग ही बदल लेते हैं। ऐसे में फिटकरी का इस्तेमाल करने से चूहे आपके घर में एंट्री ही नहीं करेंगे।
फिटकरी के पाउडर का छिड़काव – चूहों को भगाने के लिए फिटकारी को इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है कि आप फिटकारी का पाउडर खरीद लीजिए या 10 रुपये में मिलने वाली फिटकरी का पाउडर बना लाजिए। अब सबसे पहले इस पाउडर घर को मेन गेट पर छिड़क दीजिए। ताकि उत्पाती चूहों का घर में आना बैन हो सके।
फिटकरी की गोली भी आएंगी काम – आप चाहें तो फिटकरी की गोली बनाकर भी यूज कर सकते हैं। इन्हें आप घर के कोनों, किचन और अलमारी में रख दीजिए। इसके अलावा उन जगहों पर भी रख सकते हैं जहां चूहे सबसे ज्यादा नजर आते हैं। खाने के सामान को चूहों से बचाने के लिए इनके आस-पास फिटकारी का पाउडर छिड़क दें, ताकि चूहे भोजन बर्बाद ना करें।
फिटकरी का स्प्रे भी है कामगार – अपने घर में चूहों का आतंक कम करने के लिए आप फिटकारी को पानी में मिलाकर छिड़काव भी कर सकते हैं। इसके लिए फिटकारी के पाउडर को एक स्प्रे वाली बोतल में पानी के साथ डालिए। फिर चूहों के आने वाले रास्ते और उन जगहों पर छिड़क दीजिए जहां ये सबसे ज्यादा दिखते हैं। यह तरीका भी आपके बहुत काम आ सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान – फिटकरी का उपयोग करते वक्त आपको सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से स्किन और आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा आप रोजाना किचन को साफ करें और खाद पदार्थों को सीलबंद डिब्बों में रखें। साथ ही किचन की दरारें और छेदों को भी बंद कर दें। ताकि चूहों को घर के अंदर आने की जगह ही ना मिले।
Home / Lifestyle / घर में चूहों का आना बैन कर देगा 10 रुपये का सफेद पाउडर, एक बार इस्तेमाल से दोबारा नहीं दिखेंगे Mouse