Saturday , April 20 2024 3:11 PM
Home / Sports / आखिर क्यों कहा जाता है डिविलियर्स को “सुपरमैन”

आखिर क्यों कहा जाता है डिविलियर्स को “सुपरमैन”

हर मैच में बैंगलोर टीम को जीत दिलाकर ही दम लेने वाले एक खिलाड़ी का नाम लेने को कहा जाए तो तो उनका नाम है एबी डिविलियर्स… इस खिलाड़ी के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो अब तक क्रिकेट लीग के इस सीजन में उन्होंने 9 मैच खेले हैं और कुल 285 रन बनाए हैं जिसमें 19 छक्के और 21 चौके शामिल हैं..अब तक इन 9 मैचों में चार अर्धशतक भी जमा चुके है…और चार बार नाबाद रहे.. इस सीजन में एबी 57 के औसत से रन बना रहे हैं और उनका अधिकतम स्कोर 73 नाबाद रहा है… 36 साल के इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना शुरु किया था और साल 2018 में संन्यास ले लिया.. वनडे मैचों में सबसे तेज अर्धशतक और शतक का रिकार्ड भी डिविलियर्स के नाम है…उन्होंने महज 16 गेदों में 50 और 31 गेदों में 100 रन बनाने का कारनामा साल 2015 में किया था…

वाह-वाह डिविलियर्स

तो आखिर क्या कारण है कि एबी का खेल देखकर अच्छे अच्छे भी दंग रह जाते है.. वजह है उनके पास शाट्स की वेरायटी है… वो कई तरह के शाट खेलने के काबिल हैं और कामयाबी के साथ हर शाट को अंजाम भी दे पाते हैं… पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा का मानना है कि मैंने आज तक ऐसी क्रिकेट नहीं देखी…गेल औऱ रसल पावर क्रिकेट खेलते हैं लेकिन डिविलियर्स चारों तरफ खेलते हैं… स्विप शाट खेलते हैं , कट मारते हैं… पैडल स्विप से छक्का मार देते हैं… अपर कट से छक्का मार देते हैं.. रिवर्स स्विप से छक्का मार देते हैं… और सीधे तो मार ही देते हैं… उनके पास एक ही गेंद के लिए चार-चार शॉट है… वो स्पेशल खिलाड़ी हैं… उन्हें एबी सुपरमैन डिविलियर्स कह सकते हैं…. वो लगातार मैच जीताते हैं… ऐसा खिलाड़ी ना पहले देखा ना सुना… चाहे किसी भी तरह का गेंदबाज हो डिविलियर्स का बल्ला रुकने का नाम नहीं लेता… चाहे वो जोफ्रा आर्चर की 150 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार वाली गेंद ही क्यों ना हो…. उनके पास 150 की स्पीड के सामने भी छक्का मारने की काबिलियत है…

क्यों खास है डिविलियर्स

तो जानकारों को क्या लगता है कि आखिर क्या कारण है कि डिविलियर्स इतने स्पेशल बल्लेबाज हैं.. पूर्व टेस्ट क्रिकेट अशोक मल्होत्रा के मुताबिक अगर एबी डिविलियर्स का बल्ला चल रहा हो तो विराट भी खेल का लुत्फ उठाते हैं..ऐसा टेलैंट दो तीन सदियों के बाद आता है… वो क्रिकेट शाट्स को इस तरह इम्प्रोवाईस करते हैं कि कमाल है.. उनकी इम्प्रोवाईज़ेशन बहुत जबर्दस्त है.. उनका हैंड आई कॉर्डिनेशनल जबर्दस्त है और उनके पैर जबर्दस्त चलते हैं..

मशहूर कमेंटेटर और पद्मश्री से नवाजे जा चुके सुशील दोशी के मुताबिक “डिविलियर्स बड़ा खिलाड़ी है.. इनोवेटिव क्रिकेट खेलते हैं… मुश्किल बाल को आसान बना लेते हैं इसकी वजह है उनका फुटवर्क.. आईसाइट…आत्मविश्वास और टाइमिंग… जिसकी वजह से वो ये कर पाते हैं … ”

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी  ?

क्रिकेट जगत के कई एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि डिविलियर्स फिर से दक्षिण अफ्रीका की नेशनल टीम में वापसी करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू करना चाहिए… सुशील दोशी के मुताबिक “उनमें काफी क्रिकेट बचा है…और संन्यास के बारे में सोचना चाहिए.. ” वहीं अशोक मल्होत्रा कहते हैं  कि “मैं तो उन्हें रिक्वेस्ट करुंगा कि आप वापस आ जाओ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में…हमें अभी आपके खेल का लुत्फ उठाना है…दक्षिण अफ्रीका को ये रिक्वेस्ट करनी चाहिए… . ”

विराट की टीम का मौजूदा फॉर्म साफ बताता है कि बैंगलोर अंतिम चार में पहुंच जाएगी… अब तक खेले गए 9 मैचों में बैंगलोर ने 6 मैच जीते हैं और तीन हारे हैं और कुल 12 अंक उनके खाते में दर्ज है.. अगर डिविलियर्स इसी तरह अपनी टीम को जीताते रहे तो मुमकिन है कि इस बार क्रिकेट लीग का नया चैंपियन देखने को मिले और वो चैंपियन बैंगलोर हो सकता है…