Thursday , October 10 2024 4:42 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की रिलीज डेट OUT, आप भी जानें

अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की रिलीज डेट OUT, आप भी जानें

मुंबईः बॉलीवुड के सबसे ज्यादा एक्शन अवतार में नजर आने वाले कलाकारों में से एक अजय देवगन जल्द एक और फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट और इस फिल्म के टाइटल का ऐलान हो गया है। वैसे भी एक बात ये भी सच है कि अजय देवगन की एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती है तो वो दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर देते हैं।
अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ 22 फरवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बता दें कि इस फिल्म को भूषण कुमार, अंकुर गर्ग और लव रंजन प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म से अकीव अली निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं।
इस फिल्म में तब्बू और रकुल प्रीत भी हैं। इसके साथ ही अजय देवगन, लव की अगली फिल्म से भी जुड़े हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर भी हैं और यह फिल्म 25 दिसंबर, 2020 को रिलीज होने जा रही है।