Saturday , February 15 2025 10:41 PM
Home / Lifestyle / मात्र 10 रुपये की फिटकरी पौधों की 4 समस्याओं को कर देगी खत्म, बस इस्तेमाल करना होगा सही तरीका

मात्र 10 रुपये की फिटकरी पौधों की 4 समस्याओं को कर देगी खत्म, बस इस्तेमाल करना होगा सही तरीका


सर्दियों के मौसम में पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। लेकिन क्या आपको पता है मात्र 10 रुपये की फिटकरी पौधे को चीटी, फंगस और सूखने से भी बता सकती है, इसके लिए आपको फिटकारी को सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा। जिसके लिए आपको एक दो नहीं 3 तरीके बता रहे हैं।
बदलते वक्त में लोगों को गार्डनिंग इतनी ज्यादा पसंद आने लगी है कि हर किसी के घर में एक छोटा सा गार्डन देखने को मिल ही जाता है। अब चाहे बालकनी में 4 पौधे लगे हों या फिर छत को पौधों से ही सजाया गया हो। इसके अलावा घर में अलग-अलग इंडोर प्लांट्स भी देखने को मिलते हैं, लेकिन इनकी देखभाल करना लोगों को मुश्किल लगता है सही तरीका पता नहीं होने से सॉल्यूशन की वजह मुसीबत और बढ़ जाती है।
यही समझ नहीं आता कि पौधों को चीटी से बचाएं, कीड़े लगने से रोके या फंगस से दूर रखें। इसके अलावा पौधे में फूल नहीं आने की भी परेशानी होती है। ऐसे में हम आपको फिटकरी के बारे में बता रहे हैं, जो पौधों की सारी समस्याओं को खत्म कर देगी। हर एक दिक्कत के लिए आपको अलग-अलग चीजों को इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। बल्कि फिटकरी ही पौधे को फायदा पहुंचा देगी।
पौधों के लिए क्यों फायदेमंद है फिटकरी – भले ही लोगों को अजीब लगे लेकिन फिटकरी पौधों के लिए फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद एल्युमिनियम और पोटैशियम सल्फेट प्लांट्स की ग्रोथ के साथ उनको मजबूती देते हैं। इसके अलावा कीटनाशक का भी काम करता है। पौधे में फिटकरी डालने से उसपर फूल भी ज्यादा खिलने लगते हैं। पौधों की आसानी से देखभाल करने के लिए फिटकरी को 3 तरीकों से प्लांट्स में डाल सकते हैं।
फिटकरी का पानी डालें – पौधे में फिटकरी का डालने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में पानी लेकर उसमें फिटकरी को पीसकर या फिर उसके टुकड़े डाल दीजिए। अब आप इसको किसी चम्मच की मदद से मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। इस घोल का आप किसी भी प्लांट्स में छिड़काव कर सकती हैं। लेकिन ज्यादा रहे कि फिटकरी का पानी डालने से एक दिन पहले गुड़ाई करके मिट्टी को थोड़ा सुखा लें।
फिटकरी के टुकड़े डालें – अगर आप फिटकरी का पानी बनाने में मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो इसके टुकड़ों को सीखे इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए छोटे साइज के कुछ फिटकरी के टुकड़े लेने है और इनको मिट्टी में रख देना है। इसके अलावा आप इन टुकड़ों को किसी कागज में लपेटकर भी मिट्टी में रख सकते हैं। ध्यान रहे कि बड़े टुकड़े होने मिट्टी को नुकसान भी हो सकता है।
गमले के नीचे कब रखें फिटकरी – पेड़-पौधों को चीटी या कीड़ों से बचाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप फिटकरी को गमले के नीचे रख दीजिए या फिर गमले की मिट्टी में मिक्स कर दें। यह कीटनाशक के तौर पर अपना काम करेगी, जिससे पौधों को बढ़ने में मदद मिलेगी, क्योंकि कीड़े ग्रोथ में रुकावट बनते हैं।