फिल्म ‘आंखे’ के रीमेक बनाए जाने को लेकर काफी समय से बातें हो रही हैं। ‘आंखें’ के रीमेक ‘आंखें 2’ की कास्टिंग में अब तक कई बदलाव किए जा चुके हैं। पहले कहा जा रहा था कि फिल्म में अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। इसके बाद खबर आई कि सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडिस को फिल्म में कास्ट किया गया है। ये भी जानकारी सामने आई थी कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और कार्तिक आर्यन काम करेंगे।
बॉलीवुड हंगाना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘आंखें 2’ में अमिताभ बच्चन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा काम करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि टीम ने अब सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस प्रॉजेक्ट में साथ लेने के लिए अप्रोच किया है। अमिताभ बच्चन पहले ही इस प्रॉजेक्ट के लिए हां कह चुके हैं।
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार डायरेक्टर सुजीत सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आए थे। अमिताभ बच्चन की पाइपलाइन में ‘चेहरे’, ‘झुंड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्में हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / फिर बदली गई ‘आंखें 2’ की स्टार कास्ट, फिल्म में विलन बनेंगे अमिताभ बच्चन