Saturday , December 14 2024 3:14 PM
Home / Entertainment / Bollywood / क्या अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या बॉलीवुड में एंट्री लेंगी ?

क्या अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या बॉलीवुड में एंट्री लेंगी ?

navya-naveli__1465042191अमिताभ बच्चन। दाईं ओर बेटी श्वेता और नातिन नव्या।
मुंबई. अमिताभ बच्चन की मानें तो उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा अभी फिल्मों में एंट्री नहीं लेंगी। क्योंकि वे अभी पढ़ाई कर रही हैं। बिग बी ने यह स्टेटमेंट हाल ही में फिल्म ‘तीन’ के प्रमोशन के दौरान दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या नव्या बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं तो उन्होंने कहा, “मुझे आइडिया नहीं। मैं तो यह तुमसे सुन रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि वे जल्दी फिल्मों में आएंगी। अभी उनकी पढ़ाई जारी है।” हाल ही में किया है नव्या ने ग्रैजुएशन…
– नव्या ने हाल ही में ग्रैजुएशन पूरी की है। वे शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ लंदन सेवन ऑक्स स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे।
– रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने शाहरुख अपने बेटे के इस अचीवमेंट को सेलिब्रेट करने लंदन पहुंचे थे।
– वहीं, नव्या की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर हुईं, जिनमें वे ग्रैजुएशन को सेलिब्रेट करतीं नजर आ रही हैं।
दादा-पोती के रिश्ते पर बेस्ड है बिग बी की ‘तीन’
– अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘तीन’ दादा और पोती के रिश्ते पर बेस्ड है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन भी अहम रोल में दिखाई देंगे।
– 10 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में बिग बी ने एंजेल नाम की 8 साल की बच्ची के दादा का रोल किया है, जिसे किडनैप कर मार दिया जाता है