Sunday , January 26 2025 9:13 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अनुराग बासु की फिल्म ‘इमली’ से कंगना रनौत हुई बाहर

अनुराग बासु की फिल्म ‘इमली’ से कंगना रनौत हुई बाहर


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चा में बनीं हुईं हैं। खबरें है कि कंगना निर्देशक अनुराग बासु की अगली फिल्म ‘इमली’ से बाहर हो गईं हैं क्योंकि वह अपना ध्यान फिल्मों के निर्देशन पर फोकस करना चाहती हैं। ‘इमली’ में राजकुमार राव हैं और बासु के साथ कंगना की यह तीसरी फिल्म होनी थी। उनके करियर की पहली फिल्म ‘गैंगेस्टर’ का निर्देशन अनुराग ने ही किया था। इसके अलावा वह ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में भी निर्देशक के साथ काम कर चुकी हैं।
कंगना ने कहा, ‘‘इमली की शूटिंग नवंबर, 2018 से शुरू होनी थी लेकिन इस दौरान उन्हें ‘मणिर्किणका’ की शूटिंग और निर्देशन दोबारा करना था, इसलिए इमली टल गई। अनुराग और मैंने इस बारे में बात की। मुझे बेहद बुरा लग रहा है क्योंकि ‘इमली’ मुझे अपने मेंटॉर के साथ काम करने का दोबारा अवसर दे रही थी, लेकिन मैं कुछ सप्ताह में अपनी ही फिल्म की घोषणा करनेवाली हूं। मैंने इस बारे में बासु को बता दिया है और वह मेरी स्थिति समझते हैं।’’