Wednesday , September 18 2024 2:55 AM
Home / News / ऑस्ट्रेलिया में दिखाई दिया एलियंस का स्पेसक्राफ्ट, यूएफओ हंटर्स की टीम का दावा

ऑस्ट्रेलिया में दिखाई दिया एलियंस का स्पेसक्राफ्ट, यूएफओ हंटर्स की टीम का दावा

austrila1ऑस्ट्रेलिया में आकाश में तेज उड़ने वाले एलियंस के स्पेसक्राफ्ट। बात हैरान करने वाली है, लेकिन यूएफओ हंटर्स की सिक्योर टीम-10 कुछ ऐसा ही दावा कर रही है।

यूएफओ हंटर्स की सिक्योर टीम-10 के मुताबिक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आकाश में सामान्य हवाई जहाजों से 100 गुना तेज उड़ने वाले एलियंस के स्पेसक्राफ्ट को देखा है।

यूएफओ हंटर्स ने अपने इस दावे के सुबूत के तौर पर वो ग्राफिक्स भी पेश किये हैं, जो उस समय ऑस्ट्रेलिया के आकाश में उड़ रहे बाकी जहाजों की स्थिति दिखा रहा है।

सामान्य गति से उड़ रहे जहाजों के बीच में एक चीज बहुत तेजी से उनके बीच से उड़ कर जाती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि यूएफओ हंटर्स ने जो सुबूत पेश किये हैं, उन्हें अधिकांश लोगों ने वास्तिक मानने से इंकार किया है।