Sunday , February 9 2025 4:03 AM
Home / News / ऑस्ट्रेलिया को हरा दक्षिण अफ्रीका ने एतिहासिक श्रंखला जीती

ऑस्ट्रेलिया को हरा दक्षिण अफ्रीका ने एतिहासिक श्रंखला जीती

 

prv_1acf4_1479172838होबार्ट, 15 नवंबर काइल एबॉट और कागिसो रबाडा की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पारी और 80 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही उसने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यह साउथ  अफ्रीकी टीम की ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीत है।

मैच में 9 विकेट लेकर जीत के हीरो बने एबॉट को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया (चित्र) | 

चौथे दिन मंगलवार को 2 विकेट पर 121 रन से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साउथ अफ्रीका के पैस अटैक के सामनें घुटने टेक दिए। जिसके बाद देखते-देखते पूरी ऑस्ट्रेलियाई पारी सिर्फ 161 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने 8 विकेट केवल 40 रन में गवां दिए।

साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में काइल एबॉट ने 6 और कागिसो रबाडा ने 4 विकेट झटके।

इससे पहले वर्नोन फिलेंडर और एबॉट की घातक गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में सिर्फ 85 रन पर ही ढेर हो गई थी।  इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी 326 रन बनाते हुए 241 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी। साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में क्विंटन डि कॉक ने 104 और  टेम्बा वाबुमा ने 74 रन की पारी खेली। मैच का दूसरा दिन वर्षा की भेंट चढ़ा था और एक भी गेंद नहीं डाली गई थी इसके बावजूद मेहमान टीम ने पारी के अंतर से मैच जीत लिया।

सीरीज का तीसरा और औपचारिक डे-नाइट टेस्ट एडिलेड में 24 नवंबर से खेला जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *