Saturday , April 20 2024 5:00 AM
Home / Sports / ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक में पारी घोषित की, भारत को 407 रन का टारगेट

ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक में पारी घोषित की, भारत को 407 रन का टारगेट


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। टी टाइम तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट गंवाकर 312 रन बना लिए हैं। कैमरून ग्रीन 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन क्रीज पर मौजूद हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
ग्रीन ने टेस्ट में पहली फिफ्टी लगाई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर अब तक 406 रन की लीड ले ली है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर अब तक 288 रन से ज्यादा चेज नहीं हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में 2 विकेट पर 288 रन बनाकर मैच जीता था।
रोहित ने टिम पेन का कैच छोड़ा : ऑस्ट्रेलियाई इनिंग्स के 75वें ओवर में रोहित शर्मा ने फर्स्ट स्लिप में पेन का कैच छोड़ दिया। जसप्रीत बुमराह की गुड लेंथ बॉल पेन के बैट का किनारा लेकर स्लिप में गई। इस लो कैच को रोहित पकड़ने में कामयाब नहीं हो सके। इस वक्त पेन 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
स्मिथ के नाम अनोखा रिकॉर्ड : दूसरी पारी में स्मिथ ने टेस्ट करियर की 30वीं फिफ्टी लगाई। वे 81 रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें सीरीज में तीसरी बार और कुल 5वीं बार अपना शिकार बनाया। इस दौरान स्मिथ ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्मिथ ने एक मैच में सबसे ज्यादा 10 बार शतक और अर्धशतक बनाया है। इस टेस्ट में पहली पारी में उन्होंने 131 रन बनाए थे।