ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
वेदर और पिच रिपोर्ट : सिडनी में बादल छाए रहेंगे जिस कारण तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। सिडनी का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। सिडनी की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती और इस पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। मौसम को देखते हुए टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।
प्लेइंग इलेवन : ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मारनस लेबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़ाका, जोश हेज़लवुड
भारत : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी