सिडनी। आस्ट्रेलियाई सांसद अपने ममत्व का परिचय देकर इतिहास रच दिया जब अपनी दो माह की बच्ची को उन्होंने संसद में स्तनपान कराया। इस बच्ची का नाम आलिया जॉय है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई संसद ने पिछले साल ही महिला सांसदों को चैंबर में स्तनपान कराने की अनुमति दी थी। इससे पहले वहां बच्चों को लाने पर पाबंदी थी।
स्तनपान कराने वाली माताओं को एक प्रॉक्सी वोट दिया गया था। इस नियम को बदलवाने में वाटर्स ने प्रभावी भूमिका अदा की थी।
क्वींसलैंड सीनेटर लारिसा वाटर्स ने हाल में ही इस बच्ची को जन्म दिया था। वाटर्स ऑस्ट्रेलियाई ग्रीन पार्टी की सह-उपाध्यक्ष हैं।
मातृत्व अवकाश के बाद संसद में लौटीं वाटर्स की बच्ची को कार्यवाही के दौरान भूख लगी और वाटर्स ने बिना किसी झिझक के स्तनपान कराया।
इसके बाद वाटर्स ने ट्वीट किया, ‘मुझे इस बात का गर्व है कि मेरी बेटी आलिया संघीय संसद में स्तनपान करने वाली पहली बच्ची बनी।
हमें संसद में और महिलाओं की आवश्यकता है।‘ गत नवंबर में लारिसा ने कहा था, ‘यदि हम संसद में और युवा महिलाएं चाहते हैं तो हमें नियम और उदार बनाने होंगे।‘