Monday , March 17 2025 4:42 PM
Home / Lifestyle / पति हो या बॉयफ्रेंड, मर मिटेंगे चेहरे के निखार पर, शहनाज हुसैन शेयर किए खूबसूरत दिखने के 5 कमाल के तरीके

पति हो या बॉयफ्रेंड, मर मिटेंगे चेहरे के निखार पर, शहनाज हुसैन शेयर किए खूबसूरत दिखने के 5 कमाल के तरीके


अगर आप साल 2025 के वैलेंटाइन को सबसे ज्यादा यादगार बनाना चाहते हैं और इस दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहते हैं, तो हमारा ये लेख खास आपके लिए है। आज हम आपको इस लेख में ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के बताए 5 नुस्खे बताने वाले हैं जो मिनटों में ही आपकी स्किन पर ग्लो ला देंगे।
वैलेंटाइन डे पर महिलाओं में खूबसूरत और आकर्षक दिखने की चाह नेचुरल होती है। ये महीना प्यार के बंधन में पति-पत्नी और एक-दूसरे को चाहने वाले कपल के लिए किसी प्यार के त्योहार से कम नहीं होता है। तो भला कोई भी महिला इस तरह से तैयार होना चाहेगी कि सामने पति हो या बॉयफ्रेंड, वो उन्हें देखते ही रह जाए और अपनी नजरें न फेर पाए।
बस इसीलिए, ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने आपके लिए कुछ होम रेमेडीज शेयर की हैं, जिनका इस्तेमाल करने के बाद आप अपने चेहरे पर कमाल का निखार ला सकते हैं और वो भी बिना किसी ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए। जी हां, आज हम आपको शहनाज हुसैन के बताए 5 बहुत ही असरदार और नेचुरल नुस्खे बताने वाले हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने पार्टनर की नजरों को अपनी खूबसूरती से कैद कर सकते हैं।
मलाई और हल्दी – आप हल्दी और मलाई का मिश्रण बना कर इसे चेहरे पर लगा लगाएं और दस मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें। इससे आपकी त्वचा साफ हो जाएगी तथा चेहरे की आभा लौट आएगी। आप चाहें तो चेहरे की रंगत चमकाने के लिए बेसन, चंदन तथा हल्दी का फेस पैक बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं और स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं।
ऐसे करें गुलाब जल का इस्तेमाल – ​गुलाब जल का इस्तेमाल करने के लिए आप इसमें काटन वूल पैड डूबो कर इसे फ्रिज में रख दें। पहले इससे फेस को साफ करें और फिर धीरे-धीरे मसाज करें। इस मिक्सचर को माथे पर लगाते समय मध्य बिन्दु से शुरू करते हुए दोनों तरफ बाहरी दिशा में कनपटी की तरफ ले जाएं। इसके बाद गुलाब जल में भीगे काटन वूल पैड को फेस पर टैप-टैप करें।
शहद और अंडे का लगाएं फेस पैक – शहद में अंडे का सफेद भाग मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने के बाद धो लें। अगर आपकी स्किन बहुत ही ड्राई है तो शहद में अण्डे का पीला भाग और थोड़ा सा दूध मिला लीजिए। इस फेस मास्क को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद पानी से धो डालिए। चेहरे को साफ करने के बाद गुलाब जल में भीगे काटन पैड का इस्तेमाल करें।
फेशियल स्क्रब का उपयोग – चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल करें जिससे त्वचा चमक उठती है। स्क्रब बनाने के लिए आप अखरोट के पाउडर, एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही को मिलाकर फेशियल स्क्रब बना लीजिए। इस मिश्रण को कुछ समय तक चेहरे पर लगा रहने दीजिए। इसके बाद सर्कुलेशन मोशन पर फेस मसाज करें और फिर फेस वॉश कर लें।
फ्रूट फेस पैक का इस्तेमाल – चेहरे की रौनक बढ़ाने के लिए आप फ्रूट पैक बहुत फायदेमंद होता है, जिसे चेहरे हर दिन लगाया जा सकता है। आपको बस सेब को पीसकर इसमें पपीता और केला डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है। आप चाहें तो इसमें दही या नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
इस मिश्रण को चेहरे पर आधे घंटे तक लगा रहने दीजिए और जब समय पूरा हो जाए तो फेस वॉश कर लें। इससे चेहरे की लालिमा बढ़ती है और डार्कनेस भी दूर करने में मदद मिलती है।