दुनिया के सबसे तेज धावक इंसान उसेन बोल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की जमकर क्लास ली। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज शुरु होने से पहले बोल्ट ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को विकटों के बीच दाैड़ाने का अभ्यास करवाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।
बल्लेबाज डेविड वार्नर आैर आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी बोल्ट से विकटों के बीच तेजी से दाैड़ने के टिप्स लिए। पीटर हैंड्सकोम्ब ने कहा कि बोल्ट ने अभ्यास सत्र में हमारी काफी मदद की। उन्होंने कहा कि बोल्ट ने हमें बताया कि बल्लेबाजी के दौरान रनिंग में शुरुआती कदम काफी अहम हो जाते हैं। हमें तेज शुरुआत करनी होती है।
‘बोल्ट रेट’ पर काम कर रहे हैं बोल्ट
एक चैनल से बातचीत करते हुए बोल्ट ने कहा कि हम एक ‘बोल्ट रेट’ पर काम कर रहे हैं जिसके जरिए खिलाड़ियों के दौड़ने की क्षमता को मापा जाएगा। मैने यह देखा कि बल्लेबाज रन लेने दाैडडता है तो उसका स्टार्ट काफी धीमा होता है। यदि इसमें सुधार आ जाए तो इससे काफी मदद मिलेगी। बोल्ट ने आगे कहा कि हम क्रिकेट में रनिंग के प्रति और जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि खिलाड़ियों की रनिंग में सुधार आए।