बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली 2’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबर यह है कि फिल्म तो रिलीज बाद में होगी इसका क्रेज इतना बड़ा है कि इसने रिलीज से पहले की 500 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक एस एस राजामौली की बाहुबली का दूसरा पार्ट कमाई के लिहाज से सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने वाला है। खबरें है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही सेटेलाइट राइट्स के जरिए 500 करोड़ कमा लिए हैं।
‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ का जुमला इतना मशहूर हो चुका है कि लोग इसी बहाने फिल्म की चर्चा शुरू कर देते हैं। प्रभाष और राणा डुग्गुबाती स्टारर फिल्म के नए पोस्टर ने भी लोगों को काफी आकर्षित किया था। यह पोस्टर रिलीज के साथ ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था।
फिल्ममेकर करण जौहर इस फिल्म को हिंदी में रिलीज कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसके लिए करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने इसके राइट्स 120 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ये पहली ऐसी हिंदी में डब की गई साउथ इंडियन फिल्म थी जिसने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी।