
लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट को एफबीआई ने विमान में हुई घटना से बरी कर दिया है। 14 सितंबर को निजी विमान में यात्रा करते समय बच्चों के सामने आपा खो देने के मामले की जांच चल रही थी।
इससे पहले पिट को लॉस एंजिलिस काउंटी का चिल्ड्रेन एंड फैमिली सर्विस विभाग घटना के लिए क्लीन चिट दे चुका है। एफबीआई लॉस एंजिलिस के फील्ड कार्यालय की प्रवक्ता लारा एमिलर ने कहा, “लॉस एंजिलिस में उतरने वाले विशेष विमान के भीतर हुई लड़ाई की परिस्थितियों की समीक्षा की गई। अब एजेंसी आगे की जांच नहीं करेगी। इस विमान में पिट और उनके बच्चे सवार थे। इस मामले में कोई आरोप दर्ज नहीं किया गया है।”
शादी के दो वर्षों बाद ही अभिनेत्री एंजेलिना जॉली ने पिट से तलाक का मामला दायर कर दिया था। दोनों के बीच 2005 से ही मधुर संबंध रहे थे। उन्होंने कहा था कि परिवार के स्वास्थ्य के लिए वह तलाक चाहती हैं।