Friday , April 19 2024 11:52 AM
Home / Lifestyle / इन तरकीबों पर चलने वाले पैरेंट्स के बच्‍चे, पूरी जिंदगी नहीं बोलते हैं गलत शब्‍द

इन तरकीबों पर चलने वाले पैरेंट्स के बच्‍चे, पूरी जिंदगी नहीं बोलते हैं गलत शब्‍द


आप मानें या ना मानें लेकिन टीवी देखकर बच्‍चे बहुत कुछ गलत और अभद्र सीख जाते हैं। आजकल टीवी पर गालियों और अश्‍लील चीजों की भरमार है और यहां से बच्‍चे बहुत कुछ गलत सीख लेते हैं। टीवी के अलावा घर, स्‍कूल या प्‍लेग्राउंड या फिर कहीं से भी बच्‍चा बुरे शब्‍द सीख सकता है। अब आप उसे इन शब्‍दों को सीखने से रोक नहीं सकते हैं लेकिन अगर आप कम उम्र से ही उसे गलत शब्‍दों की जानकारी दें और उसे बताएं कि उसे इन शब्‍दों का इस्‍तेमाल करने से बचना है, तो इससे बच्‍चे को समझ आ सकता है कि उसे क्‍या नहीं करना है। यहां हम आपको इस काम को पूरा करने के कुछ पैरेंटिंग टिप्‍स बता रहे हैं।
गलत शब्‍द का इस्‍तेमाल – जब पहली बार आपका बच्‍चा कुछ गलत बोलता है या किसी गलत शब्‍द का इस्‍तेमाल करता है, तो आप गुस्‍से और शॉक से भर जाते हैं। हालांकि, इस तरह की चीजों को बहुत ज्‍यादा अटेंशन देने से बच्‍चा कंफ्यूज हो सकता है या डर सकता है। हो सकता है कि बच्‍चे को समझ ही ना आए कि क्‍या नहीं करना है और आगे चलकर आपकी अटेंशन पाने के लिए बच्‍चा फिर इन शब्‍दों का इस्‍तेमाल करें। इसलिए बेहतर होगा कि आप सिचुएशन को शांति से हैंडल करें।
बच्चों के गुस्से को कंट्रोल करने का सही तरीका –
माफी मांगना सिखाएं – छोटी उम्र में बच्‍चों को ये पता ही नहीं होता है कि उन्‍हें किस तरह से अपने इमोशंस को व्‍यक्‍त करता है और उनकी उम्र में गलतियां करना बिलकुल वाजिब है। इस तरह बच्‍चे खुद को और आसपास की चीजों और परिस्थितियों को समझने की कोशिश करते हैं। हालांकि, यदि आप इन परिदृश्यों को आसानी से खारिज कर देते हैं क्योंकि बच्चे ने अनजाने में ऐसा किया है, तो यह उन्हें गलती को ना पहचााने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। अगर आपका बच्‍चा किसी को गाली देता है, तो उसे उससे माफी मांगने के लिए कहें।
क्‍या उन्‍हें इसका मतलब पता है – कई बार बच्‍चों को गलत शब्‍दों का मतलब तक पता नहीं होता है और हो सकता है कि वो इन शब्‍दों को समझने के लिए अभी बहुत छोटे हों। बच्‍चों की उम्र के आधार पर आप उनसे पूछें कि क्‍या उन्‍हें इस शब्‍द का मतलब पता है और हो सके तो उसे ये भी बताएं कि ये शब्‍द क्‍यों गलत है।
गलत चीजों को बढ़ावा ना दें – अगर आपका बच्‍चा किसी को कुछ अभद्र कहता है – भले ही उसे इसका मतलब पता हो या ना हों, उसे बताएं कि उसका इस तरह का व्‍यवहार स्‍वीकार्य नहीं है। अगर बच्‍चा अपने गुस्‍से को दिखाने के लिए गलत शब्‍दों का इस्‍तेमाल करता है, तो उसे अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने के कुछ सही तरीकों के बारे में बताएं। हिंसा या गलत भाषा को आपको बढ़ावा नहीं देना है।
अच्‍छा बिहेवियर पेश करें – अगर आप अपने बच्‍चे को बता देते हैं कि उसे गलत शब्‍दों का प्रयोग नहीं करना है लेकिन खुद उसके सामने फोन या किसी की पीठ पीछे इस तरह के शब्‍दों का इस्‍तेमाल करते हैं, तो आपका बच्‍चा आपसे ही इन शब्‍दों को सीख सकता है। इस बात का ध्‍यान रखें कि फैमिली में कोई भी गलत शब्‍दों का इस्‍तेमाल खासतौर पर बच्‍चे के सामने ना करे।