Friday , March 29 2024 5:03 AM
Home / News / India / 44 ब्रिज खोले जाने पर भड़का चीन बोला-भारत ने गैरकानूनी तरीके से लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाया

44 ब्रिज खोले जाने पर भड़का चीन बोला-भारत ने गैरकानूनी तरीके से लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाया


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सीमा के नजदीक 44 नए के उद्धाटन पर चीन को तीखी मिर्ची लगी है। चीन ने 44 नए ब्रिज खोले जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत ने गैरकानूनी तरीके से लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाया। चीन ने कहा कि वह लद्दाख को केंद्र शासित क्षेत्र के रूप में मान्‍यता नहीं देता है। चीन ने कहा कि वह क्षेत्र में इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर निर्माण का विरोध करता है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता झाओ लीजियान ने सीमा पर अधोसंरचना निर्माण को दोनों पक्षों के बीच तनाव का प्रमुख कारण बताते हुए कहा कि किसी भी पक्ष में ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए जिससे कि तनाव में इजाफा हो।
सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सामीवर्ती इलाकों में बनाए गए 44 पुलों को सोमवार को राष्ट्र को समर्पित किया। ऑनलाइन कार्यक्रम में पुलों का उद्घाटन करते हुए सिंह ने अपने संक्षिप्त संबोधन में पाकिस्तान और चीन से लगती भारत की सीमा पर स्थिति का हवाला दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि आप हमारे उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर बनाई गई स्थिति से परिचित हैं। पहले पाकिस्तान और अब चीन। ऐसा लगता है कि एक मिशन के तहत सीमा विवाद बनाए गए हैं। इन देशों के साथ हमारी करीब 7000 किलोमीटर लंबी सीमा है।
बता दें कि लद्दाख में पिछले लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर सोमवार को पूर्वी लद्दाख में कोर कमांडर स्तर की वार्ता दोपहर लगभग 12 बजे वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चुशूल क्षेत्र में भारतीय इलाके में हुई और रात साढ़े आठ बजे के बाद भी जारी रही।
विवाद का जल्द समाधान होने के आसार कम ही दिखते हैं क्योंकि भारत और चीन ने बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं जो लंबे गतिरोध में डटे रहने की तैयारी है। सूत्रों ने कहा कि एजेंडा विवाद के सभी बिन्दुओं से सैनिकों की वापसी के लिए एक प्रारूप को अंतिम रूप देने का था।