Monday , March 17 2025 1:30 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘दंगल’ के लिए आमिर अपनाएंगे युवा लुक

‘दंगल’ के लिए आमिर अपनाएंगे युवा लुक

dangal2
मुंबई: फिल्म ‘3 इडियट’ में इंजीनियरिंग छात्र की भूमिका के लिए अपनी कद काठी पर मेहनत करने वाले आमिर खान एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान महावीर सिंह फोगट के युवा संस्करण के लिए पूरी मेहनत करने में जुटे हैं। यह फिल्म हरियाणवी पहलवान फोगट के इर्द गिर्द घूमती है जो अपनी बेटियों बबिता कुमार और गीता को पहलवानी की बारीकियां सिखाते हैं।

51 वर्षीय आमिर अगले दो दिन में उन दृश्यों की शूटिंग शुरू करेंगे जिसमें उनको युवा नजर आना है। गठीले बदन और मूंछों के साथ नजर आ रही एक तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए आमिर ने लिखा, ‘‘युवा महावीर की शूटिंग शुरू करने के लिए दो दिन बाकी है।’’ तस्वीर में उनके लुक की केवल प्रशंसकों ने ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के उनके सहयोगियों ने भी तारीफ की है। रितेश देशमुख ने ट्वीट किया है, ‘‘हर बार की तरह आपने गजब किया है।’’ अदाकारा लारा दत्ता ने पोस्ट किया, ‘‘जिम में इस बदलाव का गवाह बनी। कमाल की लगन और गजब का फोकस है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *