Wednesday , April 17 2024 8:22 AM
Home / Off- Beat / कोरोना: ईरान में खुले स्कूल, प्लास्टिक टेंट में पढ़ते बच्चों की फोटो वायरल

कोरोना: ईरान में खुले स्कूल, प्लास्टिक टेंट में पढ़ते बच्चों की फोटो वायरल


कोरोना महामारी की मार दुनिया झेल रही है। बहुत कुछ बंद रहा है बीते महीनों। स्कूल, मॉल, कॉलेज, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पब्स आदि। लेकिन अब धीरे-धीरे लोग कोरोना के साथ जीना सीख रहे हैं, जिसे दुनिया न्यू नॉर्मल कह रही है। शनिवार को ईरान में स्कूल खोले गए। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ये कहते हुए स्कूल खोलने के आदेश दिया कि करीब डेढ़ करोड़ छात्रों की शिक्षा सेहत जितनी ही अहम है। अब सोशल मीडिया पर क्लासरूम की यह तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें बच्चे प्लास्टिक के टेंट में पढ़ते दिख रहे हैं।
कोरोना दौर में स्कूल : इस फोटो को जर्नलिस्ट @farnazfassihi ने ट्वीट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘महामारी के दौर में ईरान में स्कूल।’ उनके इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 3.6 हजार लाइक्स और 1.2 हजार री-ट्वीट मिल चुके हैं।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए उन्हें प्लास्टिक के एक टेंट में बैठाया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। बहुतों को यह आइडिया पसंद आया तो कुछ ने इसकी आलोचना भी की है। बता दें, ईरान में अब तक तीन लाख 82 हजार कोविड संक्रमित पाए गए और 22 हजार से ज्यादा पीड़ितों की मौत हुई है।