Friday , April 19 2024 7:32 AM
Home / News / अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में आए 3 लाख नए मामले

अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में आए 3 लाख नए मामले


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण के रिकॉर्ड 2,99,087 नये मामले सामने आए हैं। अमेरिका में इस महामारी की शुरुआत से लेकर एक दिन में सामने आए यह अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.04 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,50,267 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,04,39,674 हो गई है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया, कोलोराडो और फ्लोरिडा प्रांत में ब्रिटेन में हाल में पाए गए कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है। गौरतलब है कि देश में फाइजर और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद 14 दिसंबर से टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है।